नाराजगी. सरकार की गलत खनन नीति को लेकर सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता
Advertisement
प्रदर्शन के बाद समाहरणालय के पास धरना
नाराजगी. सरकार की गलत खनन नीति को लेकर सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाजी औरंगाबाद कार्यालय : बिहार सरकार की गलत खनन नीति और किसानों व मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर राजद कार्यकर्ताओं का बवाल सड़क पर दिखा. गांधी मैदान से लेकर समाहरणालय तक आक्रोशपूर्ण नारेबाजी […]
सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
औरंगाबाद कार्यालय : बिहार सरकार की गलत खनन नीति और किसानों व मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर राजद कार्यकर्ताओं का बवाल सड़क पर दिखा. गांधी मैदान से लेकर समाहरणालय तक आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की गूंज रही. शहर के लोगों ने भी प्रदर्शन में अपनी सहभागिता निभाते हुए खनन नीति का विरोध किया. प्रदर्शन के उपरांत समाहरणालय के समीप तमाम राजद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये और धरना के माध्यम से अपनी आवाजें बुलंद की. संबोधन के दौरान राजद नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि किसानों व मजदूरों के साथ अन्याय अब बरदास्त नहीं होगी. राजद का आंदोलन प्रारंभ हो गया है
और यह आंदोलन सूबे की सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही समाप्त होगा. संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार की गलत खनन नीति से मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने कहा कि बालू और गिट्टी ने आम जनता को असमंजस में डाल दिया है. सारा काम ठप पड़ा है.प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि किसानों का धान बिचौलियो के हाथों औने-पौने दाम में बिक रहा है.सरकार सिर्फ बाते करती है आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप , जिला प्रवक्ता डा रमेश यादव, युवा नेता उदय उज्जवल ने कहा कि बिहार सरकार में दर्जनों घोटाला हुए है,जिसकी जांच सरकार निष्पक्षतापूर्वक सीबीआई से कराये,दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.धरना व प्रदर्शन में जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, उप प्रमुख बादशाह यादव, संजय यादव, अनिल टाईगर,उदय भारतीय, इंदल यादव,सुरेंद्र यादव,सरोज देवी,कुमारी गोदावरी, युसूफ आजाद अंसारी, खुर्शीद आलम,रणविजय यादव,रवि कुमार रवि,शाहनवाज खां, दयानंद कुशवाहा, उर्मिला सिंह,नंदलाल सिंह,चंदन सिंह यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement