मिहिजाम : चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कृष्णानगर मुहल्ले के समीप रेल लाइन के पास से 17 वर्षीय युवक का शव मिहिजाम पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान आमबगान निवासी सूरज लाल श्रीवास्तव के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 12 बजे की घटना है. मृतक सूरज के चाचा ह्दय लाल श्रीवास्तव ने शव की पहचान की है. उन्होंने बताया कि सूरज शुक्रवार रात लगभग आठ बजे अपने दोस्तों के साथ निकला था.
साढ़े 11 बजे रात तक घर नहीं लौटा, तो घरवाले परेशान होकर खोजने निकल गये. खेजबीन में पता चला कि कृष्णानगर के समीप अप रेलवे लाइन के किनारे एवं युवक का शव पड़ा है. जानाकरी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा, तो देखा कि सूरज का शव पड़ा है. इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी. चितरंजन जीआरपी ने रेलवे लाईन क्षेत्र से शव को बाहर पड़ा देख मिहिजाम पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर मिहिजाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सूरज की मौत ट्रेन के झटके से हुई या और कोई बात है इसकी जांच की जायेगी. फिलहाल सूरज की मौत पर रहस्य बना हुआ है.