13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों का आधार करायें जमा : एसडीओ

एसडीओ ने डीलरों के साथ की समीक्षा बैठक मदनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में डीलरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बैठक की. सभी को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने डीलरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों का आधार अनिवार्य रूप से जमा करना […]

एसडीओ ने डीलरों के साथ की समीक्षा बैठक

मदनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में डीलरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बैठक की. सभी को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने डीलरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों का आधार अनिवार्य रूप से जमा करना है. वैसे अंत्योदय कार्डधारी जिनका,पीएचएच सूची में नाम नहीं है, उनका सभी आवश्यक कागजात,पूर्णरूपेण भरा हुआ फॉर्म, एक सप्ताह के भीतर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करें, ताकि उनका राशन कार्ड यथाशीघ्र निर्गत किया जा सके. आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण कर एक सप्ताह के अंदर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करना है.
ऑनलाइन जनरेटेड अपात्र लाभुकों का नोटिस तामिला एक सप्ताह के अंदर करा कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करना है.मुखिया की अध्यक्षता वाली पंचायत सतर्कता समिति की बैठक प्रत्येक माह में कराकर उसका प्रतिवेदन प्रत्येक माह के पांचवीं तारीख तक प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करना है. किसी भी लाभुक का खाद्यान्न उसका कार्ड रद्द किए होने पर ही बंद करना है. अगर ऐसी सूचना मिलती है कि बगैर कार्ड रद्द किए अनाज से वंचित किया गया है तो वैसे डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बगैर आधार कार्ड के लाभुकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र पर ही खाद्यान्न आपूर्ति करना है. खाद्यान्न या केरोसिन तेल का वितरण उठाव के 4 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में आपूर्ति व्यवस्था को सुधार करने के लिए कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को किसी भी परिस्थिति में निर्धारित मात्रा से कम आनाज है ,आनाज नहीं दे .यदि कम आनाज देने की शिकायत मिली तो संबंधित डीलर की दुकान रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया की गोदाम से आनाज वजन करा कर ले .यदि सहायक गोदाम प्रबंधक वजन से आनाज देने से इंकार करता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें. उन्होंने कहा कि खाद्यान के दुकानों तक पहुंचाने के लिए परिवहन खर्च सरकार वाहन करती है. ऐसे में यदि कोई परिवहन खर्च की मांग करता है तो उसकी भी शिकायत करें.इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों संतोष कुमार सिन्हा को भी एसडीओ ने कई निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें