9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल कारतूस, बाइक व तलवार जब्त

गिरफ्तार अपराधियों में से एक पहले भी कोडीनयुक्त सीरप मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने इन अपराधियो के पास से 32 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. अररिया : गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया मदरसा चौक स्थित कथित एक गोदाम में छापेमारी कर एक लोडेड […]

गिरफ्तार अपराधियों में से एक पहले भी कोडीनयुक्त सीरप मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने इन अपराधियो के पास से 32 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.

अररिया : गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया मदरसा चौक स्थित कथित एक गोदाम में छापेमारी कर एक लोडेड देशी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधियों के पास से एक तलवार व चाकू के अलावा 32 हजार रुपये भी जब्त किये गये. मौके से एक बिना नंबर की बुलेट बाइक भी जब्त किया गया.
जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि डोरिया मदरसा चौक पर बनारस से बड़े पैमाने कोडिनयुक्त कफ सीरप मंगाया गया है, जो पूरे जिले में सप्लाई की जानी है. सूचना के आलोक में नगर थानाध्यक्ष ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुड्डू व सिमराहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के अलावा टाइगर मोबाइल के साथ एक चाय दुकानदार के पास से 11 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर जब कथित गोदाम में छापेमारी की गयी, तो वहां नशा के लिए उपयोग किया जाने वाला फोर्टविन इंजेक्शन, नेट्राभेट टेबलेट के साथ पिस्टल, गोली बरामद किया गया.
मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी फारबिसगंज मनोज कुमार ने बताया कि गोदाम परिसर से बिना नंबर एक बुलेट बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार किये गये तीन अपराधियों में से एक मो वसीम पहले भी कोडीनयुक्त कफ सीरप के मामले में बथनाहा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ कर जेल जा चुका है. डीएसपी ने कहा कि अवैध तौर पर नशा के इन सौदागरों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है. पुलिस इस दिशा में भी अनुसंधान करेगी क्या ये लोग आपराधिक वारदातों को भी अंजाम तो नहीं देते थे. इसके अलावा कई कोण से अनुसंधान किया जा रहा है.
टीम में ये थे शामिल
रमेश कांत चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष अररिया
एससी-एसटी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू
ओम प्रकाश सिमराहा थानाध्यक्ष
टाइगर मोबाइल व बीएमपी जवान
क्या-क्या हुआ जब्त
देशी कट्टा (लोडेड)
14 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन
एक तलवार, दो मोबाइल, एक बड़ा तलवार, एक चाकू
32 हजार 555 रुपये
एक बिना नंबर बुलेट (बाइक)
720 पीस फोर्टवीन, 180 टेबलेट नेट्राभेट, 11 बोतल कोरेक्स
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
सलीम पिता लाल महम्मद, डोरिया बोकड़ा
मो फैजान तबरेजी पिता मो तबरेजद्व डोरिया सोनापुर
मो वसीम पिता नैयर आलम, डोरिया
टीम में ये थे शामिल
रमेश कांत चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष अररिया
एससी-एसटी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू
ओम प्रकाश सिमराहा थानाध्यक्ष
टाइगर मोबाइल व बीएमपी जवान
क्या-क्या हुआ जब्त
देशी कट्टा (लोडेड)
14 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन
एक तलवार, दो मोबाइल, एक बड़ा तलवार, एक चाकू
32 हजार 555 रुपये
एक बिना नंबर बुलेट (बाइक)
720 पीस फोर्टवीन, 180 टेबलेट नेट्राभेट, 11 बोतल कोरेक्स
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
सलीम पिता लाल महम्मद, डोरिया बोकड़ा
मो फैजान तबरेजी पिता मो तबरेजद्व डोरिया सोनापुर
मो वसीम पिता नैयर आलम, डोरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें