डायवर्सन पर नहीं लगा है कोई अलर्ट संबंधी बोर्ड
Advertisement
ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
डायवर्सन पर नहीं लगा है कोई अलर्ट संबंधी बोर्ड कोहरे की वजह से इसी डायवर्सन में गिरने से तीन दिसंबर को एक बाइक चालक की हो गयी थी मौत पुरैनी : क्षेत्र की विभिन्न सड़कों में पुल – पुलिये व डायवर्सन मौत को दावत दे रहे है. थाना क्षेत्र के सपरदह स्थित एनएच 106 मार्ग […]
कोहरे की वजह से इसी डायवर्सन में गिरने से तीन दिसंबर को एक बाइक चालक की हो गयी थी मौत
पुरैनी : क्षेत्र की विभिन्न सड़कों में पुल – पुलिये व डायवर्सन मौत को दावत दे रहे है. थाना क्षेत्र के सपरदह स्थित एनएच 106 मार्ग पर बने डायवर्सन में कोहरे की वजह से सड़क दिखायी नहीं दिये जाने के कारण शनिवार को गिट्टी लदा ट्रक पलट गया. घटना में जहां ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है.
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि शनिवार को बीआर – 11 एफ – 7147 नंबर की ट्रक झारखंड से गिट्टी लेकर आलमनगर जा रहा था. कोहरे की वजह से सड़क नहीं दिखायी दिये जाने से वह डायवर्सन में पलट गया.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पुरैनी मुख्यालय निवासी अशोक दास का बताया जा रहा है. बीते तीन दिसंबर की रात्रि में भी उक्त डायवर्सन में गिरने से जहां उदाकिशुनगंज निवासी 21 वर्षीय बाइक चालक आरजू समीर की मौत हो गयी थी. वहीं एक जख्मी हो गया था. सपरदह पंचायत के सरपंच मो निहाल, पैक्स अध्यक्ष पिंटू यादव, पंसस प्रतिनिधि पप्पू यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा, जमशेद आलम, रोशन यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष गौरी यादव, आकूब आलम ने कहा कि विभागीय लापरवाही व उदासीनता से डायवर्सन स्थित टर्निंग का संकेतक नहीं लगाये जाने से यहां लगातार दुर्घटना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement