20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी पर्षद के खाते से निकाल लिये 8.27 लाख

फर्जी चेक से सतना व सूरत से निकाले रुपये दानापुर : दानापुर छावनी पर्षद के खाते से 8 लाख 27 हजार रुपये का फर्जी चेक से निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पर्षद के कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में अभिमन्यु, प्रह्लाद साव व धनंजय कुमार व मेसर्स […]

फर्जी चेक से सतना व सूरत से निकाले रुपये
दानापुर : दानापुर छावनी पर्षद के खाते से 8 लाख 27 हजार रुपये का फर्जी चेक से निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पर्षद के कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में अभिमन्यु, प्रह्लाद साव व धनंजय कुमार व मेसर्स जेनेरिको प्रो क्रिसन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया है कि पर्षद का सिंडिकेट बैंक शाखा में खाते से 8.27 लाख रुपये फर्जी चेक के माध्यम से इसी माह में अलग-अलग तिथियों को निकासी की गयी है. उन्होंने बताया कि बैंक से मिली जानकारी के अनुसार सूरत व सतना से अभिमन्यु , प्रह्लाद व धनंजय और मेमर्स जेनेरिको प्रो क्रिसन द्वारा सारी रकम फर्जी चेक के माध्यम से निकासी की गयी है. पर्षद द्वारा मेमर्स जेनरिको प्रो क्रिसन के नाम से चेक संख्या 082848 दिनांक 30 अगस्त, 17 को 48,821 रुपये का चेक निर्गत किया गया था. फर्जी चेक के माध्यम से अभिमन्यु ने पांच दिसंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूरत से 3 लाख 75 हजार रुपये निकासी की है.
धनंजय कुमार ने फर्जी चेक के माध्यम से 28 नवंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सतना से 1 लाख 76 हजार रुपये निकासी की , प्रह्लाद साव ने 13 दिसंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सतना से 2 लाख 76 हजार व मेसर्स जेनरिको प्रो क्रिसन के नाम से 10 नवंबर, 17 को 4 लाख 8 हजार 821 रुपये की निकासी की गयी है. आशंका जाहिर की जा रही है कि चेक क्लोन कर बाकी रकम की अवैध निकासी की गयी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन कीजा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें