10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं रहने पर लगेगा जुर्माना

प्रहलाद कुमार पटना : जनवरी से गाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सभी एजेंसियों को एक एप दिया जायेगा, जहां से वे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे. जो भी गाड़ी एजेंसी से निकलेगी उसमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रहेगा. अगर ऐसा नहीं होगा, तो जुर्माना लगेगा. अधिकारियों ने कहा कि […]

प्रहलाद कुमार
पटना : जनवरी से गाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सभी एजेंसियों को एक एप दिया जायेगा, जहां से वे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे. जो भी गाड़ी एजेंसी से निकलेगी उसमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रहेगा. अगर ऐसा नहीं होगा, तो जुर्माना लगेगा. अधिकारियों ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर किसी भी राज्य में जुर्माने का प्रावधान नहीं हैं, लेकिन यहां अभियान चलाने के बाद भी लोग गाड़ी में नंंबर प्लेट नहीं लगाते हैं. इस कारण विभाग की ओर से जुर्माने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही यह पूर्ण रूप से अनिवार्य हो जायेगा.
क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
बिहार में सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगाने को लेकर तेजी लायी गयी है. इस नंबर प्लेट में आईएनडी कोड होता है, जिससे यह पता चल जाता है कि यह गाड़ी किस स्टेट व जिले की है. इसके अलावा इस प्लेट को लगाते वक्त नट का प्रयोग नहीं किया जाता है. इसे स्नैप लॉक के जरिये लगाया जाता है, जिसके बाद इस नंबर प्लेट के साथ छोड़छाड़ की जायेगी तो मालूम चल जा जायेगा. एक्सीडेंट के बाद भी यह कोड नहीं खत्म होता है.
परिवहन कार्यालय में अलग से होगा काउंटर
हाई सिक्योरिटी नंबर लगाने को लेकर हर जिला परिवहन कार्यालय में अलग काउंटर होगा, जहां जाकर कोई भी व्यक्ति चालान कटा लेगा. इसके बाद उसे तारीख व समय दिया जायेगा और उस सेंटर का नंबर व पता भी होगा. जहां फोन करने के बाद नंबर लगाने के लिए गाड़ी लेकर जाना होगा. अगर कोई नयी गाड़ी खरीद रहे हैं, तो वह एजेंसी के माध्यम से ही हाई सिक्योरिटी नंबर लगाने के लिए चालान कटा सकते हैं. गाड़ी निकालने के बाद जब गाड़ी का नंबर मिलेगा. पुराने वाहन में नंबर प्लेट लगाते वक्त उन्हें पुराने नंबर प्लेट को सेंटर पर जमा करना होगा.
– विभाग की ओर से यह निर्देश: बिहार में हाई सिक्योरिटी नंबर के बिना कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से सभी जिला परिवहन कार्यालयों को निर्देश दिया गया है. सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर गोला रोड व अनिसाबाद में सेंटर बना है.
यह है स्थिति
वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7,63,618 वाहनों का निबंधन हुआ. उसके विरुद्ध 1,76,734 ऑथराइजेशन स्लिप जारी की गयी और 98,740 वाहनों पर प्लेट लगाया गया, जबकि 77,994 प्लेट वाहनों में नहीं लगाया जा सका.
– वित्तीय वर्ष 2017-18 में सितंबर माह तक कुल 4,36,301 वाहनों का निबंधन हुआ.
उसके विरुद्ध 86,526 ऑथराइजेशन स्लिप जारी की गयी अौर 28,940 वाहनों पर प्लेट लगाये गये. 57,586 प्लेट वाहनों पर नहीं लगाये जा सके हैं. जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. पुराने वाहन के मालिक के मोबाइल पर मैसेज से सेंटर पर नंबर लगाने की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें