दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement
दिव्यांगता अभिशाप नहीं 61 बच्चों ने दिखाये हुनर
दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित चक्रधरपुर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिसका उदघाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर व बीपीओ अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर रामपति राम ने कहा कि दिव्यांग समाज से […]
चक्रधरपुर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिसका उदघाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर व बीपीओ अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर रामपति राम ने कहा कि दिव्यांग समाज से बाहर नहीं हैं. उनके अंदर भी प्रतिभाएं हैं. सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो उनकी प्रतिभाओं से भरे आते रहते हैं. ये खेल कूद भी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
तेजिंदर कौर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. इन को मिला पुरस्कार: प्रतियोगिता में कुल 61 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 30 को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. शेष 31 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. बॉस्केट बॉल में मुकेश महली, सीमा महतो, पराई सामाड, बालक 100 मी. दौड़ में प्रकाश महतो, रवि दास, चमरा बांकिरा, बालिका 100 मी. दौड़ में मिनौती सामाड, सरीता मुंडा, अनीता कुजूर
, बिस्कुट रेस में संदीप प्रधान, रानी लामाय, साहिल हुसैन, डांस में नवल किशोर, रवि लामाय, पूनम मुंडरी, मुंगफली फोड़ में विष्णु नायक, कृष्णा मिंज, अजुर्न हांसदा, रंगोली में सोना गागराई, ज्योति सामाड, अंजली मुंडा, चित्रांकन में प्रेम तियु, ज्योति सामाड, सीमा, बैलून फोड़ में संदीप प्रधान, सन्नी, साहिल हुसैन, म्यूजिकल चेयर में शिबो दोंगो, प्रेम तियु व विष्णु नायक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
चक्रधरपुर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिसका उदघाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर व बीपीओ अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर रामपति राम ने कहा कि दिव्यांग समाज से बाहर नहीं हैं. उनके अंदर भी प्रतिभाएं हैं. सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो उनकी प्रतिभाओं से भरे आते रहते हैं. ये खेल कूद भी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
तेजिंदर कौर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. इन को मिला पुरस्कार: प्रतियोगिता में कुल 61 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 30 को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. शेष 31 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. बॉस्केट बॉल में मुकेश महली, सीमा महतो, पराई सामाड, बालक 100 मी. दौड़ में प्रकाश महतो, रवि दास, चमरा बांकिरा, बालिका 100 मी. दौड़ में मिनौती सामाड, सरीता मुंडा, अनीता कुजूर, बिस्कुट रेस में संदीप प्रधान,
रानी लामाय, साहिल हुसैन, डांस में नवल किशोर, रवि लामाय, पूनम मुंडरी, मुंगफली फोड़ में विष्णु नायक, कृष्णा मिंज, अजुर्न हांसदा, रंगोली में सोना गागराई, ज्योति सामाड, अंजली मुंडा, चित्रांकन में प्रेम तियु, ज्योति सामाड, सीमा, बैलून फोड़ में संदीप प्रधान, सन्नी, साहिल हुसैन, म्यूजिकल चेयर में शिबो दोंगो, प्रेम तियु व विष्णु नायक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement