बेतिया : करीब दो माह पूर्व बसवरिया मोहल्ले से अपहृत लड़की को पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर ली है. जबकि अपहरणकांड में आरोपी बनाये गये सभी आरोपित पुलिस पकड़ से अभी बाहर हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि अपहृता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है.
न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि लड़की के अपहरण के मामले में उसके परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी बसवरिया निवासी छोटु कुमार, अुर्जून पटेल, पिंटु पटेल मोनू कुमार तथा कालीबाग के आकाश कुमार को आरोपी बनाया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया है.