19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से दो सोने की चेन उड़ायी

बिदुपुर : बिदुपुर. थाना क्षेत्र के चकौशन बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब बाइक सवार दो अपराधी एक ज्वेलर्स दुकान से सोने के दो चेन झपट कर फरार हो गये, लेकिन दुकानदार ने भी हिम्मत का परिचय दिया और उस उचक्के को दुकान से कूदकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बाइक पर बैठकर […]

बिदुपुर : बिदुपुर. थाना क्षेत्र के चकौशन बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब बाइक सवार दो अपराधी एक ज्वेलर्स दुकान से सोने के दो चेन झपट कर फरार हो गये, लेकिन दुकानदार ने भी हिम्मत का परिचय दिया और उस उचक्के को दुकान से कूदकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बाइक पर बैठकर अपराधी भागने में सफल रहा. हालांकि इस भागमभाग के दौरान उचक्के की पिस्टल की लोडेड मैगजीन मोबाइल एवं मफलर दुकान के बाहर गिर गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त घटी, जब शुक्रवार की अहले सुबह दिलीप गुप्ता के चकौशन बाजार स्थित अपनी न्यू आदर्श अलंकार ज्वेलर्स में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ग्राहक बनकर सोना की सिकरी क्रय करने के लिए पहुंचे और दुकानदार से सोने का चेन दिखाने को कहा. इस पर दुकानदार ने दो सोने की चेन देखने वास्ते दिया. जैसे सोने का चेन मिला ग्राहक बनकर आये अपराधी झपटकर चलते बने. इसी पर स्थानीय लोग जब उसका पीछा करने लगे,
तो उसी क्रम में भागने के क्रम इन युवकों के पास से पिस्टल के मैगजीन लोडेड तीन गोली सहित गिर गया. साथ ही साथ एक मोबाइल और उसके मफलर भी गिर गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला. पुलिस द्वारा अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी. घटना पर स्थानीय व्यवसायियों में असंतोष व्याप्त हो गया है. स्वर्ण व्यवसायी संघ द्वारा भी इस घटना की तीव्र निंदा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें