कोताही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई : प्रभारी जिलाधिकारी
Advertisement
बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए बनेगी मानव शृंखला
कोताही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई : प्रभारी जिलाधिकारी आरा : मुख्यमंत्री की विकास यात्रा, मानव शृंखला तथा सभी प्रखंडों में आयोजित होनेवाले मेगा शिविर की सफलता के लिए उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कृषि भवन में बैठक हुई. बैठक में श्री शुभंकर ने इसकी सफलता के लिए पदाधिकारियों को […]
आरा : मुख्यमंत्री की विकास यात्रा, मानव शृंखला तथा सभी प्रखंडों में आयोजित होनेवाले मेगा शिविर की सफलता के लिए उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कृषि भवन में बैठक हुई. बैठक में श्री शुभंकर ने इसकी सफलता के लिए पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
21 जनवरी को बनायी जायेगी मानव शृंखला : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर 21 जनवरी को जिला में मानव शृंखला का निर्माण करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया. जिले में दो स्तरों में मानव शृंखला का निर्माण होगा. एक लेयर में स्कूली बच्चे तथा दूसरे लेयर में ग्रामीण शामिल होंगे.
15 जनवरी को किया जायेगा पूर्वाभ्यास : मानव शृंखला के लिए 15 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जायेगा. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए टास्क फोर्स का गठन करने, बैठक करने एवं रिपोर्ट देने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने सात निश्चय योजना, नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा, हर घर बिजली, हर घर पक्की गली-नली, हर घर नल का जल, ग्रामीण टोला संपर्क योजना, शौचालय, श्रम संसाधन, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण, शराबबंदी, सामाजिक सुरक्षा की रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
इसके अतिरिक्त 21 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रखंडों में आयोजित होनेवाले कैंप के सफल आयोजन के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, आपूर्ति, स्वच्छता, इंदिरा आवास, मनरेगा, समेकित बाल विकास परियोजना, कृषि, सहकारिता, मत्स्य, उत्पाद, कल्याण, विद्युत शिक्षा, सांख्यिकी, राजस्व आदि जिसके द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी तथा संबंधित विभाग का कार्य संपादित किया जायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीओ, सभी सीडीपीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement