17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योंगेद्र साव और निर्मला देवी की जमानत के आदेश पर विरोधाभासी रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड हाईकोर्ट कीऑफिशियल वेबसाइट पर राज्य के एक पूर्व मंत्री के खिलाफ एक मामले में दो विरोधाभासी जमानत आदेश डालने से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया.सुप्रीमकोर्ट ने गलती करने वाले अधिकारी के खिलाफकार्रवाई और रिपोर्ट पर संतोष जताया. साथ ही इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 15 […]

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड हाईकोर्ट कीऑफिशियल वेबसाइट पर राज्य के एक पूर्व मंत्री के खिलाफ एक मामले में दो विरोधाभासी जमानत आदेश डालने से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया.सुप्रीमकोर्ट ने गलती करने वाले अधिकारी के खिलाफकार्रवाई और रिपोर्ट पर संतोष जताया. साथ ही इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी.

इसे भी पढ़ें : रांची की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को 27 लाख रुपये का चूना लगाकर रामगढ़ का दंपती फरार

कथित भूमि अधिग्रहण से जुड़े हिंसा के एक मामले में हाईकोर्ट ने विरोधाभासी आदेश के तहत राज्य के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्रसाव को जमानत दे दी थी, जबकि उनकी पत्नी और कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को जमानत नहीं दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की रिपोर्ट और वेबसाइट पर विरोधाभासी आदेश डालने और फिर बाद में इसे हटाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ की गयी अनुशासनात्मक कार्रवाई से संतुष्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें