डॉ एनके बेरा
मेष
भूमि-भवन-वाहनादि के कार्य सफल होंगे. पुरानी समस्याओं को सुलझायेंगे. घर की अपेक्षा बाहरी लोग ज्यादा मदद करेंगे. पारिवारिक उत्तरदायत्वि बढ़ेगी.
वृष
परिश्रम व प्रयत्न से नौकरी व व्यवसाय में उलझनों से राहत, लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति का अवसर मिल सकता है.
मिथुन
कर्मक्षेत्र में बाधाएं तो आयेंगी परंतु आप अपनी सूझ-बूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. भाग्योन्नति के अवसर मिलेंगे. अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि होगी.
कर्क
लॉटरी, जुआ व सट्टे में पैसा न लगायें. यात्रा का योग है. गृहस्थ जीवन में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. जायदाद संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी.
िसंह
वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. वाहन सावधानीपूर्वक चलायें, दुर्घटना होने की आशंका. आप किसी राजकीय विपत्ति के शिकार हो सकते हैं.
कन्या
परीक्षा-प्रतियोगिता में आपके प्रयासों के अनुरूप सफलता मिलेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में उल्लास.
तुला
महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे.रोमांस के लिए समय ठीक है. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी. नवीन कार्य की योजना बनेगी. घर में विवाह आदि उत्सवों की योजना बनेगी.
वृिश्चक
उद्योग-धंधे में कुछ परेशानी व बाधा का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक परेशानी होगी. रिश्तेदार व मित्रों से मेल-मिलाप होगा.
धनु
भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. परिश्रम-प्रयत्न से आय में आशानुकूल वृद्धि होगी. शुभ कार्य की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी.
मकर
बकाये रकम की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण, दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे.
कुंभ
संतान आज्ञाकारी रहेगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. आज आप व्यस्त रहेंगे,लंबित काम निपटायेंगे. स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जायेंगी.
मीन
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.