कार्रवाई . अवैध खनन के काराेबार पर कसा शिकंजा
Advertisement
गिट्टी-बालू लदे तीन ट्रक जब्त
कार्रवाई . अवैध खनन के काराेबार पर कसा शिकंजा प्राथमिकी दर्ज कर तीनों चालकों को भेजा जेल फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर जांच अभियान चलाकर की कार्रवाई फलका : गिट्टी-बालू के अवैध खनन कारोबारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी ने गुरुवार को फलका थाना क्षेत्र स्टेट […]
प्राथमिकी दर्ज कर तीनों चालकों को भेजा जेल
फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर जांच अभियान चलाकर की कार्रवाई
फलका : गिट्टी-बालू के अवैध खनन कारोबारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी ने गुरुवार को फलका थाना क्षेत्र स्टेट हाइवे-77 पर औचक जांच अभियान चलाकर अवैध गिट्टी-बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त किया. तीनों ट्रक मालिक सहित चालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर चालकों को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले के फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबीसगंज स्टेट हाइवे-77 पर जिला खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद सिंह ने अपने सुरक्षा बलों के साथ औचक जांच अभियान चलाया. इसमें गिट्टी-बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त किया.
चालक से सामान का चालान मांगने पर नहीं दिया गया. मौके पर फलका थाना की मदद से तीनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त ट्रक में बीआरओ जीडी 6238, बीआर 01 जीडी 6338 के मालिक रामचंद्र सिंह साकिन खुटौना जिला मधुबनी तथा तीसरा ट्रक संख्या बीआर 11 जीएच 0725 के मालिक संतोष कुमार चौधरी साकिन त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल सहित तीनों ट्रक के चालक के विरुद्ध अवैध खनन परिवहन एवं चोरी कर ले जाने के विरुद्ध खनन निरीक्षक ने फलका थाना में कांड दर्ज किया है. गिरफ्तार चालक में नरेश यादव, राजू कुमार दास तथा दीपक कुमार है. जिसे कांड दर्ज के बाद जेल भेज दिया गया है. जांच के दौरान फलका में अफरातफरी का आलम था. इस कारवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement