चैनपुर : ओपी क्षेत्र के नगयी गांव निवासी एक वृद्ध को अपराधियों ने सोने के क्रम में ही गोली मार दी. संयोग था कि अपराधियों का निशाना चूक गया. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली वृद्ध के बायें गले को छूती हुई निकल गयी. वह अपनी बेटी व पत्नी के साथ चाय की दुकान में ही सोया हुआ था. इस घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने वृद्ध को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि नगयी गांव निवासी मूंगालाल महतो चार वर्ष पूर्व संस्कृत विद्यालय मेंहदार से पूर्व सेवानिवृत्त हुआ था.
सेवानिवृत्ति के बाद वह गांव में ही चाय की दुकान चलाता था. इस कार्य में उसकी पत्नी व बेटी हाथ बंटाती थी. उसका पुत्र गुजरात में रहकर नौकरी करता था. रोज की भांति गुरुवार की रात भी खाना खाने के बाद मूंगालाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ दुकान में सो गया. रात दो बजे मूंगालाल की चीख सुन उनकी पत्नी व बेटी आंख खुली. उन्होंने देखा कि उसके गले से खून निकल रहा है.
यह देख दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर ग्रामीण पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने रेफरल अस्पताल भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में पुलिस ने उसका फर्द बयान ले मामले की जांच कर रही है. चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल अपराधियों के पहचान करने में पुलिस जुटी है.