अहमदाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार की सुबह अहमदाबाद के वेजालपुर में मतदान किया. वोट देने के लिए वह कतार में खड़े हुए और जब उनकी बारी आयी, तो अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अरुण जेटली ने गुजरात की जनता से अपील की कि वे भारी संख्या में घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
Main Gujarat ki janta se appeal karta hoon ki vo bhaari maatra mein aayen aur vote karein, vikas yatra ko qayam rakhein: FM Arun Jaitley after casting his vote in Ahmedabad's Vejalpur pic.twitter.com/3Il9KrEBq1
— ANI (@ANI) December 14, 2017
अरुणजेटली ने गुजरात की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि विकास यात्रा को कायम रखें. जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में पोलिंग बूथ संख्या 961 पर अपना वोट डाला. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने वोटिंग की.