Advertisement
रैगिंग पर पीड़ित छात्र ने खोला मुंह, कहा नहीं नाचने पर सीनियरों ने पीटा
कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय के कानून विभाग के छात्र ने रैगिंग के मामले में अपना मुंह खोला है. कानून विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र ने आरोप लगाया है कि हाजरा स्थित हॉस्टल में उनकी कक्षा के सीनियरों ने पहले उनका नाम पूछा और पास के कमरे में जाकर सीनियरों का नाम पूछ कर एक मिनट […]
कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय के कानून विभाग के छात्र ने रैगिंग के मामले में अपना मुंह खोला है. कानून विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र ने आरोप लगाया है कि हाजरा स्थित हॉस्टल में उनकी कक्षा के सीनियरों ने पहले उनका नाम पूछा और पास के कमरे में जाकर सीनियरों का नाम पूछ कर एक मिनट में आने के लिए कहा.
उसके बाद उनसे गाना गाने के लिए कहा. उसने गाना भी गया, लेकिन जब उसके सीनियरों ने उसे नाचने के लिए कहा तो उसने इसमें असमर्थता जतायी. उसके बाद उसके दूसरे साथी को साड़ी पहन कर नाचने को कहा और उसे उसकी नकल करने के लिए कहा गया. उसने कहा कि उसने कोशिश की, लेकिन जब वह असफल रहा, तो उसे बैट से पीटा गया.
इससे उसे काफी चोट लगी है और अब उसे कॉलेज जाने में डर लगता है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उक्त छात्र ने अपने सीनियर चार छात्रों पर रैंगिंग का आरोप लगाया था. पीड़ित छात्र ने यूजीसी को पत्र लिख शिकायत भी की थी. इसके बाद घटना की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमेटी पूरी घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement