जमीरा में मालगाड़ी का काट दिया हॉज पाइप
Advertisement
अप में चार व डाउन में दो घंटे परिचालन रहा बाधित
जमीरा में मालगाड़ी का काट दिया हॉज पाइप आरा : बालू को लेकर बंदी का असर रेल पर ज्यादा पड़ा. ट्रेनों को रोकने से व्यवस्था इस कदर गड़बड़ायी कि अप लाइन में चार घंटे तो डाउन लाइन में दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बंद समर्थकों के द्वारा जमीरा में मालगाड़ी का हॉज पाइप बुरी […]
आरा : बालू को लेकर बंदी का असर रेल पर ज्यादा पड़ा. ट्रेनों को रोकने से व्यवस्था इस कदर गड़बड़ायी कि अप लाइन में चार घंटे तो डाउन लाइन में दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बंद समर्थकों के द्वारा जमीरा में मालगाड़ी का हॉज पाइप बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सबसे ज्यादा फजीहत हुई. दोनों तरफ दर्जन भर से अधिक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें जहां- तहां खड़ी रहीं. इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है
कि कुल्हड़िया से मालगाड़ी जब खुली तो बंद समर्थकों ने ट्रैक पर स्लीपर रखकर उसे रोक दिया. मालगाड़ी रुकते ही लोगों ने उसका हॉज पाइप काट दिया, जिससे अप लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. अप लाइन पर सुबह 9:15 से लेकर 1:05 तक परिचालन ठप रहा. वहीं डाउन लाइन पर 9:20 से 11:00 बजे तक परिचालन बाधित रहा. इधर, आरपीएफ द्वारा कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
आरा से गये संटमैन ने ठीक किया हॉज पाइप
आरा से संटमैन मैनूलहक और लाल कुमार को जमीरा हाॅल्ट सड़क मार्ग से भेजा गया. दोनों संटमैन वहां पहुंचे तो मालगाड़ी के हॉज पाइप की हालत देख पसोपेश में पड़ गये. हालांकि काफी मशक्कत के बाद रस्सी से बांध कर और ग्रीस लगाकर उसे ठीक किया गया. 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी को आरा स्टेशन लाया गया, जिसमें 40 मिनट का समय लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement