रंजिश. सिकरौल में दहशत, पुलिस कर रही कैंप
Advertisement
दो पक्ष आमने-सामने चलीं 50 राउंड गोलियां
रंजिश. सिकरौल में दहशत, पुलिस कर रही कैंप पूर्व व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के बीच लंबे अरसे से चला आ रहा विवाद आरा/तरारी : जिले के सिकरहटा थाने का सिकरौल गांव बुधवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दोनों तरफ से 50 राउंड गोलियां चलीं. इस बीच दहशत से लोग घरों में दुबक […]
पूर्व व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के बीच लंबे अरसे से चला आ रहा विवाद
आरा/तरारी : जिले के सिकरहटा थाने का सिकरौल गांव बुधवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दोनों तरफ से 50 राउंड गोलियां चलीं. इस बीच दहशत से लोग घरों में दुबक गये और दरवाजे बंद कर लिये. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि पूर्व व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के बीच लंबे अरसे से विवाद चला आ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. इससे माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. एक साल पहले वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आज की घटना को इसी के प्रतिशोध से जोड़ा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष छोटकुन पांडेय व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह के भांजे हरिनारायण सिंह के बीच हुई है.
पूर्व पैक्स अध्यक्ष के भांजे के साथ मारपीट के बाद बढ़ा विवाद : बताया जा रहा है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह का भांजा कुरमुरी निवासी हरिनारायण सिंह सिकरौल गांव आया हुआ था. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद हरिनारायण सिंह अपने गांव चला गया और वहां से दल-बल के साथ वापस आया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जनमेजय राय तथा पीरो डीएसपी रेषु कृष्णा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
एक साल पहले पैक्स अध्यक्ष के भाई की हुई थी हत्या
13 दिसंबर, 2016 को दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष छोटकुन पांडेय के बड़े भाई राजेश पांडेय उर्फ बड़कुन पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. घटना उस वक्त घटी थी, जब राजेश पांडेय उर्फ बड़कुन पांडेय थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर गये हुए थे. सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव चला आ रहा है. दोनों पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति ऐसी है कि बस मौके का इंतजार है. एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस कैंप कर रही है. दोषी चाहे कोई भी हों, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement