9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंदी : नहीं खुलीं दुकानें, ठप रहे वाहनों के पहिये

बैंक, पेट्रोल पंप भी रहे बंद, यातायात प्रभावित मनोहरपुर/बंदगांव : नक्सली बंदी का मनोहरपुर व आसपास क्षेत्रों में एवं बंदगांव में भी असर दिखा. मनोहरपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र लाइनपार, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कॉलेज रोड में अवस्थित सभी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहे. सभी बैंक, पेट्रोल पंप आदि भी बंद रहे. लंबी दूरी की बसें […]

बैंक, पेट्रोल पंप भी रहे बंद, यातायात प्रभावित

मनोहरपुर/बंदगांव : नक्सली बंदी का मनोहरपुर व आसपास क्षेत्रों में एवं बंदगांव में भी असर दिखा. मनोहरपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र लाइनपार, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कॉलेज रोड में अवस्थित सभी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहे. सभी बैंक, पेट्रोल पंप आदि भी बंद रहे. लंबी दूरी की बसें व छोटी गाड़ियां भी नहीं चली. जिस कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा. हालांकि बंदी के दौरान रेल परिचालन सामान्य रहा. चिरिया माइंस से ट्रांसपोर्टेशन, डिस्पैच आदि काम बंद रहा. जराइकेला व चिरिया में भी बंदी का असर देखा गया.
टेबो घाटी में तैनात रहे पुलिस के जवान: बंदगांव प्रखंड में बंदी को लेकर एनएच 75 इ रांची चक्रधरपुर मार्ग पर लबीं दूरी के वाहन नहीं चले. वहीं कराइकेला से चक्रधरपुर चलने वाले छोटे वाहन भी बंद रहे. सप्ताहिक हाट व दुकाने भी बंद रही. नकटी में भी सभी दुकानें व होटल बंद रहे. बंदी को लेकर टेबो घाटी में जगह जगह सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान तैनात रहे.
सोनुवा : वाहनों का आवागमन रहा बंद : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुधवार को बुलायी गयी बंदी का असर सोनुवा में दिखा. बंदी के कारण सुबह से ही सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद रहा. दुकाने भी बंद रही. बंदी को देखते हुए सोनुवा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी.
गोइलकेरा: नहीं चली बसें: गोइलकेरा. माओवादी बंदी का गोइलकेरा में व्यापक असर दिखा. बैंक बंद रहे. वहीं प्रखंड मुख्यालय में कर्मी नदारद दिखे. पेट्रोल पंप एवं दुकानें भी सुबह से ही बंद रही. लंबी दूरी की बसें भी नहीं चली. दोपहिया वाहनों को छोड़ बाकी वाहन नहीं के बराबर चले.
आनंदपुर : बाजार में पसरा सन्नाटा : प्रखंड में नक्सली बंद का व्यापक असर रहा. पूरे क्षेत्र में दुकानें सुबह से ही बंद रही एवं बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. जिस कारण आनंदपुर से मनोहरपुर, रोबोकेरा, कसाई, समीज की ओर आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन भी बाधित रहा. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी असुविधा हुई. बंद के कारण प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही.
गुवा : सारंडा जाने वाली बस रही ठप : गुवा से लक्ष्मी रथ बस का परिचालल ठप रहा. जिससे गुवा से नुइया होते हुए सारंडा के गांवों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गुवा सेल खदान पर भी बंदी का कोई असर नहीं देखा गया.
चाईबासा : किरीबुरू से रांची तक नहीं चली बसें : किरीबुरू से रांची तक जाने वाली यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि जमशेदपुर, चाईबासा आदि रूट की तमाम बसों समेत छोटे वाहनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें