बासुकिनाथ : तालझारी थाना क्षेत्र के देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर शाम बुढ़ीकुरूवा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक को अनियंत्रित कार ने धक्का मार दिया. इस घटना में कार में सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. देवघर ले जाने के क्रम में कार सवार दुमका के डंगालपाड़ा निवासी प्रिय रंजन (24) की मौत हो गयी.
वहीं संतोष कुमार गुप्ता गंभीर है. धक्का इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये. सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल देवघर में एडमिट कराया. एसआइ करमा उरांव ने बताया कि कार सवार व्यक्ति दुमका डंगालपाड़ा का रहनेवाला है. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खडे ट्रक को धक्का मारा गया है. कार देवघर की और से तेज गति में आ रही आ रही थी. घटना के बाद चालक ट्रक को साथ लेकर फरार हो गया. वहीं देवघर सदर अस्पताल पहुंचाने के क्रम में प्रिय रंजन की मौत हो गयी.