11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में जिग्नेश, अल्पेश और हार्दिक की परीक्षा,जिस सीट से मोदी थे विधायक वहां दिलचस्प मुकाबला

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. 182 में से 93 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई रैलियां की. मध्य और उत्तरी गुजरात […]

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. 182 में से 93 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई रैलियां की. मध्य और उत्तरी गुजरात में होने वाले चुनाव में 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत कई की साख दांव पर है.

आपको बता दें कि गुरुवार को पाटीदार नेता जिग्नेश, अल्पेश और हार्दिक की परीक्षा होगी. वडगाम विधानसभा क्षेत्र से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है और मेवाणी का समर्थन किया है.

लेकिन, इस चुनाव में जिग्नेश के लिए रास्ते आसान नहीं हैं. भाजपा ने इस सीट से विजयभाई चक्रवर्ती को उतारा है. वहीं, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकरे और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का भी इस चरण के चुनाव में परीक्षा होगी. हार्दिक और अल्पेश पर सबकी नजरें टिकी हैं. ये तीनों नेता चुनाव में जातीय समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं.

मेहसाणा : नितिन पटेल को मिल रही चुनौती

मेहसाणा सीट से भाजपा ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के जीवाभाई पटेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं. इस बार मेहसाणा और प्रधानमंत्री के गृहनगर वडनगर में भाजपा के लिए राह आसान नहीं है. मेहसाणा में पार्टी के खेमे में माहौल तनावपूर्ण है. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है, जिसे लेकर पटेल की चुनौतियां बढ़ गयी हैं. जिले की सात विधानसभा सीटों पर भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है. यहां पाटीदार और दलित समुदाय के लोग ज्यादा हैं, जो भाजपा के लिए चुनौती है.

जिस सीट से मोदी थे विधायक, वहां दिलचस्प मुकाबला

प्रधानमंत्री बनने से पहले तक नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र रही मणिनगर सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश पटेल के सामने कांग्रेस ने श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा है. श्वेता राजनेता बनने की ट्रेनिंग आइआइएम से ली हैं. उनके पिता नरेंद्र ब्रह्मभट्ट शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं, लेकिन मणिनगर में भाजपा को पछाड़ना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि, यहां संघ का राज्य मुख्यालय है और यह भाजपा का गढ़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें