जलापूर्ति. आदित्यपुर को नयी योजना का तोहफा शीघ्र
सरायकेला : आदित्यपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. आदित्यपुर के घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों में पाइपलाइन से घर-घर शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू की जायेगी. इसके लिए चार अलग-अलग इलाकों में जलमीनार, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी : फिल्टर प्लांट) अौर नये इनटेक वेल का निर्माण किया जायेगा. यह प्रोजेक्ट आगामी 30 वर्षों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है.
जलमीनार बनाने के लिए फिलहाल अलग-अलग जगहों का सर्वे कर एक खाका तैयार किया है. यहां बता दें कि आदित्यपुर में विगत पांच दशकों से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलापूर्ति कर रहा है. हालांकि आदित्यपुर व आस-पास के क्षेत्रों में टैक्स की वसूली आदित्यपुर अक्षेस के द्वारा की जाती है, इस कारण इस बार का प्रोजेक्ट नगर विकास विभाग को सौंपा गया है. जिला प्रशासन के साथ सरकार के स्तर पर जमीन की समस्या का निदान होते ही निर्माण शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग ने आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के लिए प्रस्तावित जमीन को एनओसी दे दिया है. इससे पूर्व आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण, रांची द्वारा जमीन से संबंधित एक प्रस्ताव मांगा गया था, जिसपर गम्हरिया अंचल की ओर से चार स्थानों पर 0.114 एकड़ जमीन चिह्नित करते हुए राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. राजस्व विभाग ने उस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुए जमीन का एनओसी देते हुए जमीन को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नाम हस्तांतरित कर दिया है.
यहां चिह्नित की गयी जमीन
गणेश मंदिर के पीछे जमालपुर में 0.31 एकड़
गम्हरिया पुराना स्टेशन रोड सरकारी विद्यालय, बड़ा गम्हरिया में 0.30 एकड़
पहाड़ी मंदिर के पीछे भाटिया में 0.29 एकड़, तथा
दुर्गा मंदिर के पीछे, आदित्यपुर 0.24 एकड़
आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के लिए जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था. इसके लिए खाली सरकारी जमीन चिह्नित की गयी थी. उसपर राजस्व विभाग का भी एनओसी मिल गया है.
छवि रंजन, डीसी, सरायकेला खरसावां
खुले में कचरा फेंकने वालों पर होगी प्राथमिकी
आदित्यपुर नगर निगम