19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम से हर माह 18.50 लाख रुपये लेवी वसूलते थे नक्सली

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले से नक्सली हर माह 18 लाख 50 हजार रुपये की फिक्स लेवी वसूलते थे. प्रति माह निश्चित समय तक नक्सलियों के पास कैश में रुपये पहुंच जाते थे. पश्चिमी सिंहभूम से वसूली गयी रकम दूसरे राज्यों में भेजी जाती थी. राशि कहां-कहां भेजनी है, यह नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व की […]

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले से नक्सली हर माह 18 लाख 50 हजार रुपये की फिक्स लेवी वसूलते थे. प्रति माह निश्चित समय तक नक्सलियों के पास कैश में रुपये पहुंच जाते थे. पश्चिमी सिंहभूम से वसूली गयी रकम दूसरे राज्यों में भेजी जाती थी. राशि कहां-कहां भेजनी है, यह नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय होता था. ये खुलासा गिरफ्तार नक्सली संदीप ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है.

संदीप ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान में पांच लोगों से फिक्स लेवी वसूली जा रही थी. पश्चिमी सिंहभूम में वर्तमान में नक्सलियों के पांच फिक्स आसामी हैं. दो लोगों से साढ़े चार-चार लाख, एक से तीन लाख, एक से दो लाख पचास हजार तथा एक से 3 लाख रुपये की लेवी नक्सली वसूलते थे. संदीप ने लेवी वसूली का तरीका भी बताया है. उसने बताया है कि जिससे लेवी की रकम लेनी होती है, उसे नक्सली परचे में रकम भरकर भेजी जाती है. परचे में भरी गयी रकम आसामी को देनी पड़ती है.
गिरफ्तार नक्सली संदीप ने पुलिस के समक्ष खोला राज
संदीप ने कहा- दूसरे राज्यों में भी जाता था लेवी का पैसा
पांच आसामियों से हर माह फिक्स लेवी वसूलता था संदीप
परचे में लिखकर भेजी गयी रकम देने को बाध्य होता था आसामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें