आवासीय बालिका विद्यालय
Advertisement
109 की हुई जांच, 82 छात्राएं संक्रमित मिलीं
आवासीय बालिका विद्यालय आनंदपुर : झारखंड आवासीय विद्यालय की 82 छात्राएं संक्रमण से पीड़ित हैं. इसकी पुष्टि विगत दिन विद्यालय में चिकित्सकों की मौजूदगी में लगाये गए चिकित्सा शिविर के दौरान हुआ. शिविर में स्कूल की 109 छात्राओं की जांच की गई, जिसमें 27 छात्रा सर्दी, बुखार, सरदर्द, कमरदर्द, खुजली आदि से पीड़ित पाई गईं, […]
आनंदपुर : झारखंड आवासीय विद्यालय की 82 छात्राएं संक्रमण से पीड़ित हैं. इसकी पुष्टि विगत दिन विद्यालय में चिकित्सकों की मौजूदगी में लगाये गए चिकित्सा शिविर के दौरान हुआ. शिविर में स्कूल की 109 छात्राओं की जांच की गई, जिसमें 27 छात्रा सर्दी, बुखार, सरदर्द, कमरदर्द, खुजली आदि से पीड़ित पाई गईं, जबकि 82 छात्राएं संक्रामक से पीड़ित मिलीं. पंचायत भवन में संचालित झारखंड आवासीय विद्यालय में छात्राओं के रहने की काफी असुविधा है.
जहां कक्षा चलती है, वहीं छात्राएं सोती हैं
भवन के हॉल में दिन में पढ़ाई होती है और रात में छात्राएं वहीं सोती हैं. विद्यालय में अन्य संसाधनों की भी कमी है. सबसे बड़ी समस्या यहां पर पानी की है. पंचायत भवन के हॉल में 100 छात्राएं सोती हैं. भवन के ऊपरी मंजिल में चार छोटे-छोटे कमरे हैं,जहां एक कमरे में 12 से 15 छात्राएं सोती हैं.वार्डन वाणीश्री प्रधान ने बताया की छात्राओं को मेनू के अनुसार खाना दिया जाता है. विद्यालय में अभी 148 छात्राएं हैं उन्हें रहने के लिए पर्याप्त कमरे नहीं हैं. पानी के लिए परिसर में स्थित चापाकल पर निर्भर रहना पड़ता है. साफ-सफाई के कारण संभवत छात्राओं में संक्रमण फैला है. श्रीमती प्रधान ने बताया कि नये सेशन में स्कूल के नियमानुसार 50 छात्राओं का दाखिला लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement