बक्सर, कोर्ट : दहेज के लिए हत्या कर लाश को गायब करने के मामले में सोमवार को मुख्य न्यायालय दंडाधिकारी के न्यायालय में आरोपित वाल्मीकि चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया. घटना डुमरांव थाना कांड संख्या 349/2017 से संबंधित है. मामले में कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें से चार अभी भी फरार चल रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पटना की रहने वाली खुशबू की शादी छह माह पूर्व डुमरांव थाना के नोनियाडेरा के रहने वाले वाल्मीकि चौधरी के साथ हुई थी. विगत 23 नवंबर को खुशबू की माता बछिया देवी ने फोन कर जब खुशबू का हाल चाल जानना चाहा तो,
उसने बताया था कि घर के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, इसके बाद दूसरे दिन खुशबू के घरवालों जब उसके ससुराल नोनियाडेरा पहुंचे तो खुशबू को घर पर नहीं पाया था. पूछने पर परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह वह कहीं फरार हो गयी है, इसके बाद बछिया देवी ने डुमरांव थाने में हत्या कर लाश को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. उक्त मामले में ससुराल के अन्य चार लोग फरार चल रहे हैं, जिसने जिसमें सास-ससुर भाई और भौजाई शामिल हैं. जबकि उसका पति वाल्मीकि चौधरी ने पुलिस दबिश के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया.