14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस युवक की गिरफ्तारी के बाद नक्सली संगठन में हड़कंप, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी, पढ़ें

लखीसराय : अपने बेटे संजय की गिरफ्तारी से नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा बौखलाया हुआ है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर कोड़ा अपने बेटे की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है. विगत दो दिसंबर को कोबरा, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के […]

लखीसराय : अपने बेटे संजय की गिरफ्तारी से नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा बौखलाया हुआ है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर कोड़ा अपने बेटे की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है. विगत दो दिसंबर को कोबरा, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के क्षेत्र में होने की सूचना पर चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के पुत्र संजय कोड़ा को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था़.

बाइक चोरी के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बाइक पचना रोड के युवक की थी, जिससे स्वयं बालेश्वर कोड़ा एवं उसके बेटे ने जल्लपा स्थान के पास छीनी थी. यहां बता दें कि विगत छह महीने से जिले के कजरा व चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सहित पड़ोसी जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के जंगलों में अपना अधिपत्य जमा चुके नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा क्षेत्र में पहाड़ी व जंगली इलाकों में रहने वाले युवाओं को नक्सल संगठन जोड़ने तथा बीच जंगलों में उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का काम करता है.

इस संबंध में सूचना मिलने पर नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन भी चलाया गया़ जिसमें विगत दो माह पूर्व नक्सलियों को रसद पहुंचाने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता भी पायी थी. हालांकि ऑपरेशन की सूचना मिलते ही नक्सलियों ने अपना ठिकाना बदल लिया था, जिससे पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता हाथ आते-आते रह गयी थी. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर कोड़ा अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद बौखलाया हुआ है किंतु शांत बैठकर अपने बेटे की गिरफ्तारी का बदला लेने की फिराक में है.

मुंगेर,जमुई एवं लखीसराय एरिया का कमांडर हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा बड़े नक्सली वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि बालेश्वर कोड़ा बौखलाया हुआ हैं. उसके बौखलाहट की वजह उसका बेटा है. इधर बालेश्वर कोड़ा की बौखलाहट के बाद पुलिस की नींद हराम हो गयी है. बता दें कि हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी गिरफ्तारी से गुस्से में बालेश्वर कोड़ा पुलिस को बड़ी चुनौती देने की तैयारी में जुट गया है. जिले के एसपी अरविंद ठाकुर भी बालेश्वर कोड़ा के बौखलाहट की बात कह रहे हैं .

आईजी ऑपरेशन और आईजी सीआरपीएफ के नक्सली हमले के अलर्ट के बाद जिले की पुलिस भी चौकनी हो गई है. नक्सल प्रभावित कजरा,चानन,पीरीबाजार थाना के अलावे रामगढ़ चौक और हलसी थाना की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. खबर के मुताबिक नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा के बेटे संजय कोड़ा को कुछ दिनों पहले एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व सीआरपीएफ, एसटीएफ और कोबरा के जवानों ने जंगल में धर दबोचा था. बेटे की गिरफ्तारी ने नक्सली कमांडर को बेचैन कर दिया है.

लखीसराय जिले को जो एलर्ट भेजा गया है उसमें खासकर जिले के रामगढ़ चौक थाना पर नक्सली हमले की बात कही गयी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रामगढ़ चौक थाना की रेकी भी कर रखी है. इस संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास इस बात की भी खबर है कि कजरा जंगल के अंदर बिहार से बाहर के नक्सली दस्ते की चहलकदमी भी हो रही है. इस अलर्ट के बाद एसपी अरविंद ठाकुर ने रामगढ़ चौक थाना के सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है. रामगढ़ के अलावा नक्सल प्रभावित कजरा,चानन और पीरीबाजार के साथ ही हलसी थाना को भी विशेष रूप से अलर्ट पर रखा गया है. लखीसराय के एसपी ने कहा है कि नक्सलियों से निपटने और उनकी बेचैनी शांत करने के लिए लगातार कांबिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
पत्नी को बांझ साबित करने के लिए पति ने किया यह काम, पूरी कहानी जानकर हैरान हो जायेंगे आप…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें