बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ विमान में हुई छेड़छाड़ की घटना ने एकबार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या महिलायें सुरक्षित हैं? ये पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेत्री से साथ ऐसी घटना हुई है. जायरा ने हिम्मत दिखाई और तुरंत इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती कह डाली. उन्होंने विमान में भी अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो लेने की कोशिश की थी लेकिन रोशनी मध्यम होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाई.
महिला घरेलू हो या कामकाजी उनके साथ छेड़छाड़ होना आम है. वे बस में हो, ट्रेन में हो, ऑटोरिक्शा में हो या पैदल चल रही हो ऐसी घटना का सामना करती ही हैं. कुछ महिलायें हिम्मत दिखाकर इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं, शिकायत करती हैं और कुछ अपने साथ हुई बदतमीजी पर चुप्पी साध लेती हैं.
जायरा के साथ हुई घटना को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कई महिलाओं ने भी अपने साथ हुई इस तरह की घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. महिला पत्रकार दक्षा वैदकर ने भी अपने साथ हुई एक ऐसी की घटना का जिक्र किया है जब वे पटना से इंदौर की यात्रा कर रही थीं. लेकिन उन्होंने चुप्पी साधने के बजाय उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया. उनके ऐसा करने से शायद वो दोबारा ऐसी हरकत करने से घबराये.
दक्षा लिखती है,’ 26 अगस्त को जब मैं पटना को अलविदा कर इंदौर के लिए फ्लाइट में बैठी, तो मेरे पीछे की लाइन में तीन पुरूष बैठे थे और बहुत जोर-जोर से फालतू बातें कर रहे थे. एक तो मैं वैसे ही अपने दोस्तों को छोड़ कर जाने से दुखी थी और आंसू कंट्रोल कर बैठी थी, और उस पर इन लोगों की फालतू बातें मेरा दिमाग खराब कर रही थी. कभी वो किसी महिला पैसेंजर के कपड़ों पर भद्दा कमेंट करते तो कभी एयर होस्टेस के फिगर पर बात करते.
उन्होंने आगे लिखा,’ 15-20 मिनट मैंने ये सब सहन किया और हेड फ़ोन लगाकर गाने सुन कर ध्यान बटाने की कोशिश करने लगी. तभी किसी ने पीछे से मेरे बाल खिंचे. मैं उठ कर खड़ी हुई और उसे घूरकर देखा तो उस आदमी ने कहा कि सॉरी. गलती से हो गया. मैं बैठ गयी, लेकिन जब उनकी बातें सुनी तो पता चला कि जान बूझकर मुझे परेशान किया गया.’
दक्षा ने आगे लिखा,’ मैं उठी और मैंने उन्हें खूब बुरी तरह लताड़ा. तीनो सॉरी बोलते रहे, लेकिन मैं कहा चुप रहती। मेरा गुस्सा ऐसे मौके पर और बढ़ जाता है. मैंने इतना बुरा सुनाया कि सब डर गए. जब सब ने सिर झुका लिया तब एयर होस्टेस को कह कर मैंने अपनी सीट चेंज करा ली. पुलिस में शिकायत करना मैंने सही नहीं समझा, क्योंकि उससे ज्यादा बदला तो मैं ही ले चुकी थी. दंगल गर्ल जायरा का मामला पढ़ कर ये किस्सा सुनाना मैंने जरूरी समझा. ताकि कोई लड़की उस वक्त ही मुंह तोड़ जवाब देना सीखे. बाद में पछताये नहीं.’