वह एक दिन उसकी दुकान से चावल खरीद कर लायी, लेकिन चावल खराब निकला. उसने कानदार को इसकी खबर दी. कुछ दिन बाद आरोपी दुकानदार अच्छा चावल उसके घर देने गया. जब वह वहां पहुंचा तो बच्ची की मां घर पर नहीं थी. बच्ची घर पर अकेली थी. उसने इसका फायदा उठाकर बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की.
बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी डर कर भाग खड़ा हुआ. मां के घर लौटने पर बच्ची ने सारी बात बतायी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाइ की. घटना की जानकारी बागदा थाने को दी गयी. सूचना पाकर बागदा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.