हजारीबाग : गिरिडीह से रांची जा रही एक स्विफ्ट कार हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिला के दारू थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में अलाव तापने जा रहे एक व्यक्ति को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अनियंत्रित होकर कार भी पलट गयी.
दारूथाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई की दारू शाखा के पास मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे कार ने खरिका निवासी शिव शंकर प्रसाद उर्फ गुड्डन को ठोकर मार दी, जिससे गुड्डन की मौत हो गयी. गुड्डन को ठोकर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गयी.
गाड़ी संख्या जेएच 01एके 7182 गिरिडिह बरमसिया से रांची फिरायालाल चौक जा रही थी. वाहन मालिक सत्यम कुमार रांची के रहने वाले हैं. मृतक गुड्डन सुबह अपने घर के सामने आग जलाकर तापने जा रहा था.इसीदौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.