13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की कई सड़कें हुईं ”बीमार”, गड्ढे बने ”घाव”

महराजगंज रोड को जोड़नेवाली नागा बिगहा सड़क की स्थिति खराब औरंगाबाद शहर : सरकार गांवों को सड़कों से जोड़ने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ शहर के ही कई ऐसी सड़के है जिससे गुजरना काफी मुश्किल है. सड़क इतने बदहाल है कि यह तुलना करना काफी मुश्किल हो जाता है कि यह सड़क […]

महराजगंज रोड को जोड़नेवाली नागा बिगहा सड़क की स्थिति खराब
औरंगाबाद शहर : सरकार गांवों को सड़कों से जोड़ने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ शहर के ही कई ऐसी सड़के है जिससे गुजरना काफी मुश्किल है. सड़क इतने बदहाल है कि यह तुलना करना काफी मुश्किल हो जाता है कि यह सड़क है या फिर खेत. कई सड़क का निर्माण वर्षों पहले हुआ था तो कुछ निर्माण के बाद ही अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहाना शुरू कर दिए. शहर के एनएच से महराजगंज रोड को जोड़ने वाली नागा बिगहा सड़क काफी बदहाल है.
सड़क इतना टूट चुका है कि इसका अस्तित्व भी दिखाई नही पड़ता है. कई जगहों पर जलजमाव की भी स्थिति है. सड़क में जगह-जगह गड्डे बने पड़े है. मरम्मति के अभाव में यह पक्की सड़क कच्ची सड़क से भी बदतर स्थिति में है. इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. क्लब रोड मुहल्ला को पुरानी जीटी रोड से जोड़ने वाली सड़क गड्डे में है या सड़क में गड्ढा कहना काफी मुश्किल है. इस सड़क से चलना काफी मुश्किल भरा होता है.
सड़क का निर्माण 9 साल पहले हुआ था. मोहल्लावासी कपिल शर्मा, पतंजलि कुमार, रामाशीष शर्मा ने बताया कि सड़क का खराब होने का मुख्य कारणों में भारी वाहनों का चलना एवं निर्माण के दौरान ही ध्यान नहीं देना है. ठीक ऐसी ही स्थिति में कॉलेज मोड़ से रफीगंज को जोड़ने वाली सड़क की है. इस सड़क की भी स्थिति इतनी खराब है कि प्रतिदिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. जबकि यह सड़क शहर के एक-दो मुहल्लों के अलावा कई गांवों को भी जोड़ती है. इसके अलावा क्लब रोड मुहल्ला में शनि मंदिर के पास से सोशल क्लब एवं डॉ. नागेंद्र शर्मा के क्लिनिक को जाने वाली सड़क काफी बदहाल स्थिति में है, जबकि इस सड़क का निर्माण हुए दो वर्ष भी नहीं हुए है.
घोषणाओं में बीत रहा साल, दूर-दूर तक नहीं है उम्मीद
नागा बिगहा और सिन्हा कालेज सड़क (नगर परिषद क्षेत्र तक) को बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा टेंडर प्रकिया की बात कही गई थी. मुख्य पार्षद ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अक्टूबर 2017 तक कार्य आरंभ हो जाएगा, पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी दोनों सड़कों का टेंडर भी नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में सड़क निर्माण की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें