22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे वार्डवासी

वार्ड संख्या पांच में मोहल्ला सभा का आयोजन हिलसा : उपभोक्ता जागरण मंच के बैनर तले हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच में रविवार को मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया. सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण के लिए मोहल्ला सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार पांडेय तथा संचालन मंच के संचालक अविनाश कुमार ने किया. इस […]

वार्ड संख्या पांच में मोहल्ला सभा का आयोजन

हिलसा : उपभोक्ता जागरण मंच के बैनर तले हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच में रविवार को मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया. सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण के लिए मोहल्ला सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार पांडेय तथा संचालन मंच के संचालक अविनाश कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित नागरिकों ने अपने वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया.वक्ताओं ने कहा कि जेल तथा अनुमंडल अस्पताल के बीच सड़क निर्माण नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. इसी प्रकार डॉ दुखहरण प्रसाद सिन्हा की क्लिनिक से चिकसौरा रोड तक जाने वाली सड़क की स्थिति भी अत्यंत जर्जर है.
हिलसा बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़क हमेशा जाम रहती है. ऐसी स्थिति में चिकसौरा रोड से आवागमन चालू किया जा सकता है. अनुमंडल स्तर के सभी कार्यालय व अनुमंडल अस्पताल इसी वार्ड में पड़ते हैं लेकिन सड़क,पानी,बिजली समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ से इस वार्ड के लोग अभी भी वंचित है. उक्त समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता जागरण मंच के बैनर तले पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.जिसमें पार्वती सिन्हा को अध्यक्ष, शशिकांत योगी को सचिव, प्रवीण कुमार शाही, मुकेश चौधरी, रामरतन प्रसाद, भागवत प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद को उपाध्यक्ष, डौली देवी, जगदीश प्रसाद, अरविंद कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार व अनिल कुमार को सह सचिव बनाया गया है. इसके अलावा मार्गदर्शक कमेटी में प्रफुल्ल रंजन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, बृजेश कुमार को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें