चतरा: जिला मुख्यालय में रविवार को इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा में 3040 की जगह 1665 परीक्षार्थी शामिल हुए. 1375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रतियोगी परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें चतरा कॉलेज चतरा, इंदुमती टिबडेवाल, राज्य संपोषित प्लस टू उवि, राज्य संपोषित बालिका उवि व नाजरेथ विद्या निकेतन शामिल हैं.
सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था किये गये थे. झारखंड, यूपी, बिहार, एमपी समेत अन्य राज्यों से परीक्षार्थी शामिल हुए.
दो पाली में परीक्षा ली गयी. अधिकांश परीक्षार्थी शनिवार को ही चतरा पहुंच गये थे. एसपी अखिलेश वी वारियर ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.