Advertisement
तीन राइस मिलों पर छापेमारी पीडीएस के 877 बैग चावल मिले
दो मिलों से चावल मिले एफआइआर दर्ज, सील सहरसा : जिले के विभिन्न राइस मिलों में पीडीएस के चावल होने की गुप्त सूचना मिलने पर सदर एसडीओ प्रशांत कुमार व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपुर के आरती राइस मिल व कहरा प्रखंड के पटुआहा […]
दो मिलों से चावल मिले एफआइआर दर्ज, सील
सहरसा : जिले के विभिन्न राइस मिलों में पीडीएस के चावल होने की गुप्त सूचना मिलने पर सदर एसडीओ प्रशांत कुमार व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपुर के आरती राइस मिल व कहरा प्रखंड के पटुआहा स्थित ईश्वर राइस मिल में पीडीएस का चावल पाया गया.
जिसे जांच के बाद सील कर दिया गया. वहीं कहरा प्रखंड के पड़री के धर्मराज राइस मिल पर भी छापेमारी की गयी.जानकारी देते सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ राइस मिलों में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी हो रही है. इस आधार पर आरती राइस मिल में शनिवार की देर रात छापेमारी की गयी. जहां सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह ईश्वर राइस मिल एवं धर्मराज राइस मिल पर भी छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि राइस मिलों से बरामद सरकारी अनाज को सील करते हुए मिल मालिकों पर एफआइआर दर्ज कराया गया है.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर ईश्वर राइस मिल में कहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, धर्मराज राइस मिल में अंचलाधिकारी एवं आरती राइस मिल में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरबाजार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त कर अवैध खाद्यान्न को पकड़कर इन्वेंट्री तैयार करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि ईश्वर राइस मिल में कुल 817 बैग चावल एवं आरती राइस मिल में लगभग 60 बैग चावल पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement