7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल- ज़ायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर क्या बोले दिग्गज

‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फ़िल्मों में काम कर चुकीं ज़ायरा वसीम ने फ्लाइट में छेड़खानी की शिकायत की है. ज़ायरा एयर विस्तारा एयरलाइन से मुंबई आ रही थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सेलिब्रिटी से लेकर राजनेताओं तक ने इस घटना पर दुख और गुस्सा जताया है. […]

‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फ़िल्मों में काम कर चुकीं ज़ायरा वसीम ने फ्लाइट में छेड़खानी की शिकायत की है. ज़ायरा एयर विस्तारा एयरलाइन से मुंबई आ रही थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सेलिब्रिटी से लेकर राजनेताओं तक ने इस घटना पर दुख और गुस्सा जताया है.

पहलवान गीता और बबीता फोगाट ने ज़ायरा के साथ हुई घटना की निंदा करने के साथ ही उन्हें मज़बूत बने रहने के लिए भी कहा है.

गीता फोगाट ने तुरंत इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ज़ायरा वसीम के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है. लेकिन, अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है!!"

ज़ायरा ने ‘दंगल’ फ़िल्म में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था.

https://twitter.com/geeta_phogat/status/939739766471495680

वहीं, गीता फोगाट की बहन बबीता फोगाट ने इस मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो में बबीता ने अपील की है कि छेड़खानी की हरकत करने वालों को एक्सपोज करें. लड़कियां मज़बूत बनें और सतर्क रहें. ऐसी हरकत करने वाले को जवाब दें. उन्होंने ज़ायरा के लिए कहा कि उन्हें किसी से डरने की ज़रूरत नहीं है.

https://twitter.com/BabitaPhogat/status/939744934097076225

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न/ अपराध से जल्दी और प्रभावी रूप से निपटाना चाहिए.’

उन्होंने आगे लिखा, "दो लड़कियों की मां होने के तौर पर ज़ायरा वसीम के साथ जो हुआ मैं उससे डर गई हूं. उम्मीद है कि संबंधित प्राधिकरण सख्त कदम उठाएंगे."

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/939754945636651008

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "एयर विस्तारा को उस यात्री की पहचान कर पुलिस को बताना चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज करना चाहिए."

https://twitter.com/OmarAbdullah/status/939702037108768768

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस मसले पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बेहद शर्मनाक और असहनीय. हम अब उस स्थिति में हैं जहां एक 17 साल की बच्ची को बताना पड़ रहा है कि क्या सही है और क्या गलत. तुम्हारे आसपास के लोग तुम्हारा मनोबल गिराने की कोशिश करेंगे लेकिन तुम्हें लड़ते रहना है. कई लोग तुम्हारे साथ हैं."

https://twitter.com/ReallySwara/status/939740974477139969

वहीं, कुछ लोगों ने ये सवाल भी उठाया है कि ज़ायरा वसीम ने इस घटना की शिकायत करने के बजाए पहले वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर क्यों डाला. क्या ये पब्लिसिटी स्टंट है.

एक यूजर जागृति शुक्ला ने लिखा है, "जब हम किशोरों को वयस्कों जैसी सजा देने की मांग करते हैं तो ज़ायरा वसीम बच्ची कैसे हुईं? उन्होंने क्रू या ग्राउंड स्टाफ को शिकायत नहीं की. न ही अपनी सीट बदलने के लिए बोला."

https://twitter.com/JagratiShukla29/status/939725739800248320

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट्स में इस बात पर विरोध भी जताया है. उन्होंने इसे छेड़खानी करने वाले का बचाव करार दिया है.

https://twitter.com/ReallySwara/status/939743127736373250

इसी पर विरोध जताते हुए कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 17 साल की बच्ची एयर विस्तारा में खुद के साथ छेड़छाड़ को रोते हुए बताती है तो धार्मिक घृणा से बजबजाती महिलाएं उसकी पीड़ा के उपचार की बजाय इसे भी उस बच्ची का पब्लिसिटी स्टंट बता रही हैं? सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण? हम शायद ज़्यादा बीमार हो रहे हैं."

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/939736308624244736

एक यूजर प्रसून श्रीवास्तव ने कुछ तस्वीरें डालते हुए ट्वीट किया है, "यह छेड़खानी की बजाए तहज़ीब का मामला है, किसी पर इतनी जल्दी राय नहीं बनानी चाहिए."

https://twitter.com/prasoonrocker/status/939742186542739456

हालांकि, ट्विटर पर अधिकतर लोग ज़ायरा वसीम के साथ देते ही दिख रहे हैं. लोगों ने इस घटना को शर्मनाक कहा है.

एक यूजर ताहिर जावेद तंत्रे ने लिखा है, "छेड़खानी की घटना को सही ठहराना आपको भी उत्पीड़क बना देता है."

https://twitter.com/Tahir_Tantray/status/939730522183426048

एक अन्य यूजर गीतिका स्वामी ने ट्वीट किया, "इस भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी. मुझे खुशी है कि आप इसके लिए खड़ी हुईं और इस बात से सहमत हूं कि जब तक हम खुद के लिए नहीं लड़ेंगे तब तक कोई हमारे लिए नहीं लड़ सकता."

https://twitter.com/SwamiGeetika/status/939699556014424064

क्या कहा ज़ायरा ने?

17 वर्षीय ज़ायरा ने अपने ख़राब अनुभव को बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बुरी तरह से रो रही हैं.

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनसे पिछली कतार में बैठे एक अधेड़ उम्र के आदमी ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.

ज़ायरा ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि जब वो आधी नींद में थीं तो पीछे बैठा शख़्स अपने पैर से उनकी पीठ और गर्दन पर टच रहा था. ज़ायरा ने ये भी कहा है कि एयर विस्तारा की फ़्लाइट के चालक दल का कोई सदस्य उनकी मदद के लिए नहीं आया.

इस पर विस्तारा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, "हमने बीती रात फ़्लाइट में एक अन्य यात्री के साथ ज़ायरा वसीम के ख़राब अनुभव के बारे में ख़बरें देखी हैं. हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और ज़ायरा की हर तरह से मदद करेंगे. ऐसे बर्ताव को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते."

https://twitter.com/airvistara/status/939731693736300544

ज़ायरा ने कहा, "मैं अभी फ़्लाइट से उतरी हूं. मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि उस आदमी ने क्या किया. कोई ऐसा कैसे कर सकता है. ये कोई तरीका नहीं है. किसी लड़की को ऐसा महसूस नहीं कराया जाना चाहिए क्योंकि ये डरावना है. क्या इस तरीके से वे लड़कियों की देखभाल कर रहे हैं. जब तक हम अपनी मदद का फ़ैसला नहीं करेंगे, कोई हमारी मदद नहीं करेगा. ये सबसे ख़राब बात है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें