नयी दिल्ली: सरकार ने 13 ऐसे देशों की पहचान की है जहां हथकरघा, जूट, सूती, कपडा एवं परिधान आदि की प्रदर्शनी करके और उनका प्रचार बढाकर इनका निर्यात बढाया जा सकता है.कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि इन देशों में जर्मनी, फ्रांस, इटली, अमेरिका, चीन, हांगकांग, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, रुस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मिस्त्र और चिली शामिल हैं. उसने कहा कि इन देशों में बिक्री एवं विपणन की संभावनाओं के आधार पर उत्पादों की पहचान की जाएगी तथा उनकी प्रदर्शनी की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.