अचानक महिला का पैर लड़खड़ा गया और वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गयी. घटना में महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. काफी खून भी बह चुका था. महिला के नीचे गिरने की आवाज सुन कर कुछ लोग उसके पास पहुंचे, तब महिला की सांस चल रही थी. इसके बाद परिजन और अन्य लोग उन्हें लेकर रिम्स पहुंचे, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़
Advertisement
तीन दुर्घटनाएं, तीन लाेगाें की मौत
शहर में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना रातू रोड के मेट्रो गली कृष्णा नगर में घटी, जहां एक महिला की कपड़ा पसारने के क्रम में छत से नीचे गिरने से मौत हो गयी़ वहीं निवारणपुर में एक कार चालक ने वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे उनका पैर […]
शहर में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना रातू रोड के मेट्रो गली कृष्णा नगर में घटी, जहां एक महिला की कपड़ा पसारने के क्रम में छत से नीचे गिरने से मौत हो गयी़ वहीं निवारणपुर में एक कार चालक ने वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे उनका पैर कट कर अलग हो गया और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी़ तीसरी घटना बरियातू बिरसा ब्लड बैंक के समीप हुई़ यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक देर रात पार्टी के बाद अपने घर लौट रहा था.
मेट्रो गली कृष्णा नगर की घटना
कपड़ा पसारने गयी महिला की छत से गिरकर हुई मौत
रांची: रातू रोड के मेट्रो गली कृष्णा नगर स्थित एक मकान में चौथी मंजिल की छत पर कपड़ा पसारने गयी कमलेश देवी (52) का पैर फिसल गया और छत से नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब 12 बजे की है. महिला के पति राज कुमार कैटरिंग का काम करते हैं. वह घटना के दौरान अपने काम से बाहर गये हुए थे. महिला भाजपा नेता नंद किशोर की रिश्तेदार है. उनका अंतिम संस्कार रविवार को हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा. रिम्स पहुंचे महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि ठंड होने के कारण महिला धूप सेंकने के लिए छत पर गयी थी. इसी दौरान वह छत पर कपड़े पसारने लगी.
निवारणपुर इलाके में हुई घटना
कार का चक्का चढ़ने से वृद्ध का पैर कटा, इलाज के दौरान मौत
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर के पास कार की चपेट में आने से श्यामल चौधरी (59 वर्ष) का एक पैर कट कर अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार दिन के करीब 12 बजे की है. घटना के बाद परिवार के सदस्य उन्हें पहले गुरुनानक अस्पताल लेकर गये. वहां से उन्हें फिर राज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी ने मामले में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है. पुलिस के अनुसार मृतक श्यामल चौधरी निवारणपुर के रहनेवाले थे. वह कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भारत सरकार के उपक्रम एमएसएमइ में काम करते थे. वह घटना से पहले बाजार से कुछ सामान खरीद कर पैदल ही घर लौट रहे थे. निवारणपुर स्थित एक गली में विपरीत दिशा से आ रहे कार के चालक ने धक्का मारते हुए उनके पैर में कार का चक्का चढ़ा दिया. इससे उनका एक पैर कट कर अलग हो गया. वह दुर्घटना के बाद सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल भी हो गये थे.
बिरसा ब्लड बैंक के पास हुआ हादसा
पार्टी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त घायल
रांची. रिम्स कम्युनिटी हॉल से पार्टी मना कर घर लौट रहे युवक कुंदन कुमार की सड़क दुर्घटना में बरियातू बिरसा ब्लड बैंक के समीप मौत हो गयी. घटना में कुंदन का दोस्त बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 11.30 बजे की है. शनिवार को पुलिस ने रिम्स में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव कुंदन के परिजनों को सौंप दिया. कुंदन बरियातू भरम टोली का रहनेवाला था. वह रिम्स में दैनिक वेतनभोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार रिम्स कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक पार्टी में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. कुंदन बाइक चला रहा था, जबकि उसका दोस्त पीछे बैठा हुआ था. वह जैसे ही बिरसा ब्लड के समीप पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार 407 ट्रक के चालक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे कुंदन नीचे गिर गया और उसका सिर दीवार से टकरा गया. कुंदन कुमार ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था, जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तब तक ट्रक चालक ट्रक सहित वहां से भाग चुका था. पुलिस तत्काल दोनों को इलाज के लिए रिम्स लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने कुंदन कुमार को इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement