11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सुजुकी शोरूम में लगी आग, 40 वाहन खाक

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित एमबीडी सुजुकी शोरूम में शनिवार सुबह करीब पांच बजे लगी आग में 40 बाइक, स्कूटी समेत तमाम सामान जलकर राख हो गये. फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है जिसमें […]

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित एमबीडी सुजुकी शोरूम में शनिवार सुबह करीब पांच बजे लगी आग में 40 बाइक, स्कूटी समेत तमाम सामान जलकर राख हो गये. फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है जिसमें करीब 55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. शंकोसाइ रोड नंबर दो इलाके में सुबह-सुबह लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी. आग की चपेट में आसपास की दुकानों के आने की आशंका से सहमे लोगों ने तत्काल पहल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी.

शोरूम के मालिक देवाशीष गौड़ ने बताया कि शोरूम के समीप ही उनका घर है. आग लगने की सूचना मिलने पर जब वह पहुंचे तो पूरा शोरूम आग की लपटों से घिरा हुआ था. दमकल केंद्र में फोन किया तो वह नहीं लगा. पुलिस के आने के बाद दमकल गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन गाड़ी आने तक शोरूम की सभी गाड़ियां जल कर राख हो चुकी थीं. आग से डेमो बाइक भी जल गयी. उन्होंने आग से 55 लाख के नुकसान होने की बात बतायी है. शोरूम में रखी महंगी हाॅयाबुसा बाइक भी जलकर खाक हो गयी.
पड़ोस के दुकान भी आ सकती थी लपेटे में
लोगों ने बताया सुजुकी शो रूम में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगल-बगल की दुकानों तक भी आग फैल सकती थी. सुबह के समय हवा चलने के कारण आग की लपटे तेजी से फैल रही थीं. आसपास के लोगों ने सक्रिय होकर आग बुझाने का प्रयास किया. बताया जाता है कि अगर लोगों की सक्रियता से ही अगल-बगल के शोरूम और दुकानें बच सकीं.
समय पर दमकल पहुंचती तो कम होता नुकसान
आगजनी की सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की पहली गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसका पानी खत्म हो गया. इसके बाद दूसरी गाड़ी को फोन किया गया. इस तरह बारी-बारी से फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और तब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लोगों का कहना है कि अगर समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गयी होतीं तो इतना नुकसान न होता.
सुबह पांच बजे शर्किट से लगी आग, 55 लाख का नुकसान
फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे के बाद पाया आग पर काबू
शाेरुम उदघाटन के 20 दिन बाद ही बड़ा हादसा
एमबीडी सुजुकी के मालिक देवाशीष गौड़ ने बताया कि 21 नवंबर 2017 को शोरूम का उदघाटन हुआ था. इसके बाद सभी दोपहिया वाहन यहां रखे गये थे. 20 दिन में ही आगजनी से वाहन समेत बैंक के कई दस्तावेज भी जलकर राख हो गये. शोरूम उदघाटन के बाद 15-16 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी थी. एक-दो दिनों में ग्राहकों को वाहन डिलीवरी देनी थी. सूचना पाकर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक सिन्हा भी पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
शो रूम में आग कैसे लगी यह अभी जांच का विषय है. संभवत: आग शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है. जांच में अगर कोई दोषी पाया जायेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
मुकेश कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, उलीडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें