करायपरसुराय : स्थानीय मुख्य बाजार में बीती रात करीब बारह बजे अचानक भीषण आग लग गयी. जिसमें तीन दुकान जलकर राख हो गया.इस अगलगी में एक बाइक के अलावे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार करायपरसुराय के मुख्य बाजार स्थित मो. अरशद अंसारी की कपड़ा दुकान में बीते रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गयी.दुकान से आग की लपटें निकलने के बाद आसपास के लोग जागे.आग की लपटें इतनी भयावह थी की पहले लोग देखकर ठक रह गए.
शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और आग बुझाने के लिये कुछ कर पाते के कि पास के मो. जलील राइन की सब्जी दुकान एवं मो. जावेद मंसूरी के मुर्गी दुकान को भी ने अपने चपेट में ले लिया.लोग आनन -फानन में कुएं एवं पम्पसेट के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन तब तक तीनों दुकान जलकर राख हो गया.
मो. अरशद अंसारी की दुकान का सारे कपड़े के अलावे दुकान के पास लगी मोटरसाइकिल भी जल गयी.उन्होंने बताया की दो दिन पूर्व कर्ज लेकर करीब एक लाख रुपये का कपड़ा लाकर दुकान में रखा था.इस घटना के बाद परिबार में कोहराम मच गया है.पीडितों की माने तो इस अगलागी की घटना में करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.आग कैसे लगी यह पता नही चल पाया है.पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करने में जुट गयी हैं.