भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के लहेर छपरा गांव में अपने जीजा के घर में शराब बेच रहे कारोबारी को पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया तथा साथ ही घर को पुलिस ने सील कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि हरिनारायण सिंह थाना क्षेत्र के लहेर छपरा गांव में छापेमारी की. इसमें कारोबारी पुलिस को देखकर भागने लगा,
जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. गिरफ्तार कारोबारी अनिल शाह अपने जीजा दुर्गा प्रसाद के घर किराये पर लेकर पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉलीथिन में तीन प्रकार के 35 लीटर शराब बरामद किया एवं घर को सील कर दिया तथा कारोबारी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले माह 22 नवंबर को किशनपुर गांव में मनिंद्र कुमार मणि के घर से भी शराब बरामद हुआ था. उसके भी घर को पुलिस ने सील कर दिया था.