धर्मशाला : टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ के लिए मैदान पर उतरेगी. धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भिड़ंत से पहले दोनों टीमें खूबसूरत पहाड़ों के बीच बने एचपीसीए क्रिकेट ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया.
प्रदुषण को लेकर दिल्ली के कोटला मैदान पर श्रीलंकाई टीम को आखिरी टेस्ट खेलने में काफी दिक्कत हुई थी. श्रीलंकाई टीम ने प्रदुषण को लेकर कई बार मैच रोक दिया था और आईसीसी से इसकी शिकायत भी कर दी, हालांकि उसी ग्राउंड में भारतीय टीम को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई.
बहरहाल टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धर्मशाला में अपने होटल से एक तसवीर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड किया. शास्त्री की यह तसवीर और उनका कमेंट्स तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स शास्त्री के कमेंट्स को श्रीलंकाई टीम के ऊपर तंज के रूप में देख रहे हैं. एक ओर जहां भारतीय फैन्स शास्त्री के इस ट्वीट पर मजे ले रहे है, तो दूसरी ओर श्रीलंकाई फैन्स ट्रोल कर रहे हैं और शास्त्री को नसिहत भी दे रहे हैं.
दरअसल शास्त्री ने जो तसवीर शेयर की वो होटल की खिड़की से ली गयी है, जहां से धर्मशाला की खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं. शास्त्री ने तसवीर के साथ लिखा, ‘धर्मशाला में आराम से सांस लो’. शास्त्री के इस ट्वीट को दिल्ली में प्रदुषण को लेकर श्रीलंकाई टीम के विरोध के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब हो कि दिल्ली में प्रदुषण की शिकायत करते हुए श्रीलंकाई टीम मैदान पर मास्क लगाकर उतरी और खेल को रोकने का प्रयास भी किया. इस विवाद के कारण कोटला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है.