17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बक्सर जिले के परिवहन पदाधिकारी का आतंकी कनेक्शन, NIA ने बुलाया दिल्ली

बक्सर : बक्सर जिले से एक बड़ी खबरमिली है. बक्सर के डीटीओ का गिरफ्तार आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खान से कनेक्शन होने के संकेतमिलेहैं. संकेत मिलते ही एनआईए ने पूछताछ के लिए डीटीओ को नयी दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में पदस्थापित डीटीओ गोपालगंज में जिला परिवहन पदाधिकारी के […]

बक्सर : बक्सर जिले से एक बड़ी खबरमिली है. बक्सर के डीटीओ का गिरफ्तार आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खान से कनेक्शन होने के संकेतमिलेहैं. संकेत मिलते ही एनआईए ने पूछताछ के लिए डीटीओ को नयी दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में पदस्थापित डीटीओ गोपालगंज में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. उसी दौरान उन्होंने आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खा के कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया था. जहां वह बच्चों को पढ़ाई के नाम पर उन्हें आतंकका पाठ पढ़ाता था.

बाद में जब एनआईए कोयहजानकारी मिली कि मुंबई और गुजरात में हुए आतंकी हमले का आरोपी नाम बदलकर गोपलगंज में कोचिंग संस्थान चला रहा है. जब टीम वहां पहुंची तो वह वहां से भाग गया था. जिसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने जब पूछताछ करनी शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया. इसी दौरान टीम को बक्सर डीटीओ और आतंकी नईम की एक फोटो हाथ लगीजिसमें आरोपित डीटीओ साथमें हैं, उसके बाद एनआईए ने डीटीओ को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है.

उधर, एनआईए को बक्सर डीटीओ और आतंकी नईम की एक फोटो हाथ लगी है, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एनआईए के मानना है कि संदिग्ध आतंकी नईम के साथ आरोपित डीटीओ केे काफी करीबी संबंध थे. इस संदिग्ध जान-पहचान के मसले पर एनआईए बक्सर के आरोपित डीटीओ से पूछताछ करेगी. इसके अलावा नईम द्वारा बनवाए गए फर्जी दस्तावेजों से असली पैन कार्ड ,आधार कार्ड की भी एनआईएजांच कर रही है. गौरतलब हो कि गोपालगंज सरेया मुहल्ले से विगत एक दिसंबर को बेदार बख्त उर्फ धन्नू राजा की गिरफ्तारी हुई. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी होने के बाद से एनआईए की टीम गोपालगंज में लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-
पटना : मिड डे मील की दाल में गिरकर पांच वर्ष के मासूम की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें