नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मां-बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. पुलिस ने मृतका अंजलि के फरार 15 वर्षीय बेटे को वाराणसी से पकड़ा है. बेटे ने पूछताछ में अपनी मां और बहन के कत्ल की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने नाबालिग के पास से उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. खबरों की मानें तो कत्ल करने की वजह क्राइम फाइटर गेम को बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 में चार दिसंबर को डबल मर्डर हुआ था जिससे इलाके के लोग सहमे हुए थे. हत्या अंजलि अग्रवाल और उनकी 13 वर्षीय बेटी मणिकर्णिका अग्रवाल की हुई थी. मामले में अंजलि अग्रवाल के बेटे को पुलिस ने वाराणसी से पकड़ा है और पुलिस उसे बनारस से लेकर नोएडा आ रही है.
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा तृतीय अनित कुमार ने बताया कि प्रखर घटना के दिन से ही घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर गायब था. उसके खून से सने कपडे बाथरुम में मिले थे. वह सीसीटीवी कैमरे में कपडे बदल कर घर से जाते हुए कैद हुआ था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रखर ने एक फोन से अपने पिता के फोन पर मिस कॉल की. सर्विलांस टीम ने जब जांच की तो पता चला कि प्रखर वाराणसी में है.
उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत बनारस भेजी गयी. वहां से प्रखर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे बनारस से लेकर नोएडा आ रही है. कुमार ने बताया कि प्रखर मानसिक तनाव में है. वह नाबालिग है. पुलिस उसे नोएडा लाकर उसके परिजनों के सामने बैठाकर उससे पूछताछ करेगी.
मालूम हो कि गौर सिटी 2 के मकान संख्या 1446 में रहने वाले टाइल्स व्यापारी सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजली और बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर को चाकू व क्रिकेट के बैट से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. वह घटना के समय राजस्थान गये थे.