17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की नयी टीम रोकेगी अवैध बालू खनन

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना, सारण जिले के अधिकारियों के साथ बालू के अवैध खनन व भंडारण को रोकने के लिए योजना बना कर कार्य करने पर चर्चा हुई थी. कई स्थानों पर कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन व भंडारण रुक नहीं रहा है. अब विभाग से पत्र भेज […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना, सारण जिले के अधिकारियों के साथ बालू के अवैध खनन व भंडारण को रोकने के लिए योजना बना कर कार्य करने पर चर्चा हुई थी. कई स्थानों पर कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन व भंडारण रुक नहीं रहा है.
अब विभाग से पत्र भेज निर्देश दिया गया है कि बिहार राज्य खनिज विकास निगम के गोदाम तक और गोदाम से खुदरा व्यापारियों तक उन्हीं वाहनों से बालू, स्टोन चिप्स, पत्थर, मिटटी जैसे लघु खनिजों की ढुलाई की जायेगी जिसमें जीपीएस व डिजिटल लॉक लगा हो. बालू की कमी होने से नदी के रास्ते सबसे अधिक बालू की सप्लाई हो रही है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद थाना स्तर पर निगरानी करने का निर्देश विभाग से दिया गया है, ताकि बालू का अवैध रूप से भंडारण नहीं हो.
हर सप्ताह बनायी जाये रिपोर्ट : अवैध बालू के खनन व भंडारण की रिपोर्ट हर सप्ताह तैयार होगी जिसकी एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय में भी जायेगी. नदी थाना व रात में सड़कों पर गश्ती करने वाली पुलिस की टीम को विशेष निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी हाल में प्रत्येक ट्रक व ट्रैक्टर की जांच करें. अगर कहीं भी बालू लदी गाड़ी मिले तो उससे गाड़ी और बालू का पूरा पेपर लें और कहीं से भी गड़बड़ी दिखे तो गाड़ी जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें