22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे सामुदायिक शौचालय

खुशखबरी. मुंगेर शहर के आधे दर्जन वार्डों में होगा निर्माण मुंगेर : मुंगेर शहर को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. ओडीएफ को लेकर शहर के आधे दर्जन वार्डों में 46.42 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय के निर्माण करने की योजना बनायी गयी है. ताकि […]

खुशखबरी. मुंगेर शहर के आधे दर्जन वार्डों में होगा निर्माण

मुंगेर : मुंगेर शहर को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. ओडीएफ को लेकर शहर के आधे दर्जन वार्डों में 46.42 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय के निर्माण करने की योजना बनायी गयी है. ताकि जिन लोगों के पास निजी शौचालय के जमीन नहीं है वैसे व्यक्ति खुले में शौच नहीं जायें. इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड नंबर 3, 4, 16, 33, 36 एवं 45 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.
मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना में नगर निगम मुंगेर शामिल होने के लिए शहर के वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. निगम प्रशासन द्वारा वैसे स्थानों को चिह्नित कर सामुदायिक शौचालय निर्माण करा रही है, जहां के लोगों को भूमि नहीं है और वे अपने घर शौचालय नहीं बनवा सकते हैं. उस स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलायेगा. इसके लिए नगर निगम ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बता दें कि आज भी शहरी क्षेत्र का एक बड़ा तबका खुले में शौच करने को विवश हैं और आज भी नगर निगम के कर्मचारी वार्ड-वार्ड घूम कर शौचालय निर्माण का आवेदन कलेक्शन कर रहे हैं. जबकि निगम प्रशासन हाल के दिनों में 18 वार्डों को ओडीएफ घोषित करने जा रही है.
46.42 लाख की लागत से वार्ड संख्या 3, 4, 16, 33, 36 व 45 में बनेंगे सामुदायिक शौचालय, निविदा प्रक्रिया पूरी
इन स्थनों पर बनेंगे सामुदायिक शौचालय
वार्ड नंबर स्थल लागत
03 पूअर हाउस, 2 नंबर गुमटी 7,73,700
04 कमेला के समीप 7,73,700
16 पूरबसराय दुर्गा मंदिर के समीप 7,73,700
33 मुसहरी 7,73,700
36 संदलपुर 7,73,700
45 दुर्गास्थान के समीप 7,73,700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें