20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों के हित में खर्च होंगे पीएम ट्रॉफी के चार करोड़ रुपये

जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में टाटा स्टील को सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. कंपनी को लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में प्रेसिडेंट आनंद सेन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर […]

जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में टाटा स्टील को सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. कंपनी को लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में प्रेसिडेंट आनंद सेन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को यह पुरस्कार सौंपा. वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए जजों के एक पैनल द्वारा कंपनी का मूल्यांकन किया गया था.

पैनलिस्टों ने टाटा स्टील द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने, सुरक्षा संस्कृति को आत्मसात करने और विश्वस्तरीय संयंत्र वातावरण के सृजन के लिए कंपनी के प्रयासों की प्रशंसा की. परिचालन दक्षता में महत्वपूर्ण सुधार, ग्रीन हाउस उत्सर्जन में कमी, डिजिटलीकरण, काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व, शहर प्रबंधन सेवाएं और सामंजस्यपूर्ण औद्योगिक संबंध कुछ अन्य क्षेत्र थे, जिन्होंने प्रतिष्ठित जूरी को प्रभावित किया. इसके तहत कर्मचारियों के हित पर चार करोड़ रुपये खर्च होना है. इस मद में यह राशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है.
पीएम ट्रॉफी की राशि से अब तक खोला गया
अारडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट
जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर
पारा नर्सिंग स्कूल
1992-93 से लगातार सम्मानित होती आयी है टाटा स्टील
वित्तीय वर्ष 1992-93 में इस पुरस्कार की स्थापना के बाद से टाटा स्टील को 12 बार सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में सम्मानित किया जा चुका है. टाटा स्टील ने दस बार प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीती है और दो बार उत्कृष्टता के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त किया है. तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव के सुझाव पर 1992-93 में स्थापित प्रधानमंत्री ट्रॉफी, एकीकृत इस्पात संयंत्र के उल्लेखनीय प्रदर्शन को सम्मानित करती है. पुरस्कार का उद्देश्य इस्पात संयंत्रों को संचालन दक्षता, गुणवत्ता और अर्थव्यवस्था के अंतरराष्ट्रीय मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है.
कर्मचारी हित में फैसला लिया जा रहा है
पुरस्कार प्राप्त करते हुए हम गौरवांवित हुए हैं. हम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकीय अभ्यासों व आधुनिक तकनीक को विकसित व क्रियान्वित करने तथा अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने को लेकर एक विजन प्रदान करने में विश्वास करते हैं. हम मूल्यों तथा प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं व उत्पादों में लीडिंग एज सॉल्यूशन के विकास के लिए प्रेरित हैं.
-आनंद सेन, प्रेसिडेंट, टाटा स्टील
मैनेजमेंट से बात करेंगे
चार करोड़ रुपये की राशि कर्मचारी हित में आने वाली है. इस राशि का लांग टर्म में कैसे बेहतर इस्तेमाल के लिए किया जा सकता है, इस पर मैनेजमेंट से बात कर रास्ता निकाला जायेगा.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन\

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें