17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की नौ कंपनियों के कारोबार पर रोक

खनन पर पहाड़ी भूखंडों में बड़ी कंपनियों पर रोक देर शाम छापेमारी के बाद ठप हुआ कारोबार शेखपुरा : सूबे में बालू एवं पत्थर कारोबार को लेकर नयी नीतियों के दिशा में कार्रवाई कर रही विभाग ने गुरुवार की देर शाम जिले के अंदर पत्थर उत्खनन पर रोक लगा दिया है. इस कार्रवाई से जिले […]

खनन पर पहाड़ी भूखंडों में बड़ी कंपनियों पर रोक

देर शाम छापेमारी के बाद ठप हुआ कारोबार
शेखपुरा : सूबे में बालू एवं पत्थर कारोबार को लेकर नयी नीतियों के दिशा में कार्रवाई कर रही विभाग ने गुरुवार की देर शाम जिले के अंदर पत्थर उत्खनन पर रोक लगा दिया है. इस कार्रवाई से जिले के सभी 11 में नौ कंपनियों के कारोबार प्रभावित हुए है. जिले में दो अन्य पहाड़ी भूखंड में फिलहाल बंदोबस्ती की कार्रवाई लंबित है. देर शाम खनिज विकास पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश व खनन निरीक्षण मो. रिजवानुल हक के नेतृत्व में पुलिस वालों ने शेखपुरा के कारे, मटोखर, सुदासपुर व पचना,नीरपुर,कुंडा समेत अन्य क्षेत्रों पहाड़ी भूखंडों में जमकर छापेमारी की. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पत्थर उत्खनन क्षेत्र में खड़े दर्जनों वाहनों की छानबीन की. गुरुवार की देर शाम जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद जहां निर्माण कंपनियों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
वहीं पत्थर उत्खनन को रोक लगा दिया है. लेकिन विभाग के इस कार्रवाई के बाद असमंजस की स्थिति बरकरार होने की बात कही है. नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर पत्थर उत्खनन से जुड़े कारोबारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने पत्थर उत्खनन और ढुलाई पर जिस प्रकार रोक लगाया है. वह किसी दमनात्मक कार्रवाई से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से उत्खनन और परिवहन कार्य पर रोक लगाना होता तब विधिवत तरीके से कंपनियों को लिखित सूचना दी जाती. उन्होंने कहा कि मौखिक तरीके से पत्थर उत्खनन को ठप करने की कार्रवाई ने उहापोह की स्थिति पैदा कर दिया है. कारोबारियों ने कहा कि ऊंची कीमतों पर पहाड़ों की बंदोबस्ती लेने के बाद अब इस प्रकार की कार्रवाई हो रही है. तब निश्चित तौर पर नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कारोबारियों ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की यह कार्रवाई जहां कंपनियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं जिले में विकास कार्यों को भी प्रभावित कर रहा है. इधर खनिज निरीक्षक मो. रिजवानुल हक ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में पहाड़ी भूखंडों में फिलहाल उत्खनन और परिवहन कार्य पर रोक लगाया गया है. जब नये निर्देश प्राप्त होंगे तब प्रावधान के मुताबिक पुनः उत्खनन कार्य से जुड़ा निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें