14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में आये थे मुंबई के दोनों अधिकारी, 10 का नोट गिरने की बात बतायी और लैपटॉप ले उड़े

जमशेदपुर: मुंबई के ऑनवर्ड टेक्नोलॉजी के दो अधिकारियों का बिष्टुपुर कमानी सेंटर के पास कार से गुरुवार को लैपटॉप चोरी हो गया. कार के चालक को गिरोह के सदस्यों ने 10-10 रुपये के नोट जमीन पर गिरा बता जाल में फंसाया और पीछे सीट पर रखे दोनों बैग को उड़ाकर ले गये. इस संबंध में […]

जमशेदपुर: मुंबई के ऑनवर्ड टेक्नोलॉजी के दो अधिकारियों का बिष्टुपुर कमानी सेंटर के पास कार से गुरुवार को लैपटॉप चोरी हो गया. कार के चालक को गिरोह के सदस्यों ने 10-10 रुपये के नोट जमीन पर गिरा बता जाल में फंसाया और पीछे सीट पर रखे दोनों बैग को उड़ाकर ले गये. इस संबंध में मुबंई के 804 सिएलो, बी विंग, भगेंदर पाड़ा, जीबी रोड ठाणे निवासी रितेश पारिख के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने के बाद दोनों अधिकारी रांची से फ्लाइट के जरिये मुंबई के लिए रवाना हो गये. इधर, पुलिस ने कार चालक मोहन साहू से थाने में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
हाफ स्वेटर पहने युवक ने नोट गिरनेका किया था इशारा
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी इनोवा चालक मोहन साहू के अनुसार वह दो अधिकारियों को बिष्टुपुर कमानी सेंटर लेकर गये थे. गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी की थी. दोनों ने बैग पीछे सीट पर रखा था. दिन के 12 बजे के लगभग एक युवक ने चालक सीट का दरवाजा खटखटाया और नोट जमीन पर गिरे होने की बात कही. चालक सीट से उतरकर वह नोट समेटने लगा. इस दौरान कार को सेंटर लॉक करना चाहा, तो देखा कि गाड़ी लॉक नहीं हो रही है. पीछे सीट पर ध्यान गया, तो दोनों बैग गायब दिखे. इसके बाद उन्होंने कार मालिक वसीम तथा पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
रितेश अपने साथी के साथ आये थे टाटा स्टील
रितेश ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी सहयोगी सपना के साथ मुंबई से कंपनी के काम के सिलसिले में जमशेदपुर आये थे. वे होटल अलकोर में ठहरे थे. गुरुवार की सुबह होटल से इनोवा (जेएच05एएस-6991) पर सवार होकर दोनों लोग बिष्टुपुर कमानी सेंटर गये. वहां चालक को बैग देखने की बात कहकर दोनों लोग श्रीलेदर्स में चप्पल खरीदने चले गये. कुछ देर बाद चालक पहुंचा और जानकारी दी कि कार से दोनों का लैपटॉप का बैग चोरी हो गयी है. लैपटॉप में कंपनी का पिछले छह माह का डाटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें