20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की जान बचा कर नहीं की कोई गलती : डॉ सुशील कुमार

धनबाद. चासनाला स्वास्थ्य केंद्र से पिछले दिनों एक गर्भवती महिला को केंदुआडीह लाकर प्रसव कराने के मामले में स्पष्टीकरण पर बवाल हो गया है. इस पर केंदुआडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक (अनुबंधित) सह आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार ने रेड क्रॉस में प्रेस वार्ता कर कहा कि किसी मरीज की जान बचाकर उन्होंने […]

धनबाद. चासनाला स्वास्थ्य केंद्र से पिछले दिनों एक गर्भवती महिला को केंदुआडीह लाकर प्रसव कराने के मामले में स्पष्टीकरण पर बवाल हो गया है. इस पर केंदुआडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक (अनुबंधित) सह आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार ने रेड क्रॉस में प्रेस वार्ता कर कहा कि किसी मरीज की जान बचाकर उन्होंने कोई गलती नहीं की है.

गंभीर स्थिति में मरीज को बचाया. महिला व नवजात अभी ठीक है. ऐसे में विभाग प्रोत्साहित करने की जगह उनसे स्पष्टीकरण मांग रहा है. किसी की जान बचाना गलती है, तो यह बार-बार करूंगा. अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दे दें. उन्होंने कहा कि केंदुआडीह में महिला का ऑपरेशन डॉ सोमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) व डॉ राजकुमार (नि:श्चेतना) ने किया है. मरीज से परिचय होने के कारण मैं ओटी में था.

चिकित्सकों की मदद की. डॉ सुशील ने कहा कि इस मामले में सदर प्रभारी ने मुझसे स्पष्टीकरण मांगा है. लेकिन सुबह मीडिया के माध्यम से मुझे स्पष्टीकरण की जानकारी मिली. मुझ तक स्पष्टीकरण की कॉपी नहीं पहुंची, पर दूसरे चिकित्सक व मीडिया में यह कैसे आ गयी. डॉ कुमार ने कहा कि स्टेट आइएमए के चुनाव से ही एक वरीय महिला चिकित्सक परेशान कर रही हैं. चुनाव में महिला चिकित्सक ने गाली-गलौज की थी. इसके बाद मैंने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसकी शिकायत भी मैंने उचित फोरम में की थी. अभी जो मामले चल रहे हैं, इसके पीछे भी वहीं हैं.

डॉ सुशील चिकित्सकों को कर रहे बदनाम : डॉ लीना
आइएमए धनबाद के अध्यक्ष पद पर रही पूर्व प्रत्याशी डॉ लीना सिंह ने सचिव डॉ सुशील कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि डॉ सुशील चासनाला के चिकित्सकों को बदनाम कर रहे हैं. वह किस हैसियत से चासनाला से मरीजों को केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जबकि वह पीएमसीएच भी ले जा सकते थे. डॉ सुशील न गायनोकोलॉजिस्ट हैं और न ही एनेस्थेटिक्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें