शहर के मंडई मुहल्ले में गिरा पुराना मकान
किराये पर रहता था ठेला चालक का परिवार
सासाराम नगर : शहर के मंडई मुहल्ला स्थित एक पुराना जर्जर मकान शुक्रवार की दोपहर अचानक गिर पड़ा. इसके मलबे में दबने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मंडई मुहल्ला निवासी परवेज अंसारी के मकान में मोहम्मद एकराम उर्फ सोनू किराये पर रहता है. पेशे से ठेला चालक सोनू हमेशा घर से बाहर ही रहता है. घर में उसके पिता, पत्नी व बच्चे रहते हैं.
पुराना जर्जर मकान अचानक गिरने लगा. मकान गिरते देख परिवार के लोग भागे छोटी बच्ची जोया परवीन चार वर्ष पर किसी की नजर नहीं पड़ी और व उसी मलबे में दब गयी. स्थिति सामान्य होने पर उसे लोग ढुढ़ने लगे. जब मलबा हटा कर देखा गया, तो बच्ची मलबे में मृत पड़ी थी. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया कि पुराना जर्जर मकान था इस तरह के मकानों में रहना बहुत खतरनाक है. दुर्भाग्यपूर्ण से उस मकान के मलबे में दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने अनुरोध के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराये.